Wellness Training Program for Rajasthan Government Community Health Officials by Brahma Kumaris

1350

Abu Road (Raj,): With the co-operation of the State Health Mission, the Government of Rajasthan and the Medical Wing of the Raja Yoga Education and Research Foundation, a Training Program was conducted at the Brahma Kumaris, Global Auditorium at Manmohinivan Complex in Mount Abu.

This training was offered to benefit the Government’s Community Health and Welfare Department Officials, Staff, and Employees of the State of Rajasthan. Some 500 members were present who were given practical training in Spirituality and RajaYoga Meditation. They were also motivated to apply this knowledge during their field work for fruitful results.

Mr. Naveen Jain, IAS, Secretary and Director of the State Health Mission said, “Officers and Staff of the Community Health and Welfare (CHW) Centers have a great responsibility on them. They have to prove that the CHW Centres under the Chief Medical Officer (CMO) are far better than those earlier Sub Centres run by ANMs (Auxiliary Nursing Maids).”

State Nodal Officer Dr. Prem Singh explained about the Ayushman Bharat Mission. He passed orders to the officers to lend maximum help to the public by any means.

Rajayogi BK Mruthyunjaya, Executive Secretary of the Brahma Kumaris Organisation, said that the welfare of the body is directly related to the welfare of the mind. If the Body is healthy, the Mind is healthy. If either one of them is unhealthy, then the other one cannot remain healthy. He said that Raja Yoga teaches us the Art of Better Living. So we can cure Physical Sickness by the regular practice of Rajayoga.

Dr. Satish Gupta, Director of the Trauma Hospital said, “Diseases are directly connected with our Thoughts. If our Thoughts are Positive and Noble then we can remain free from Diseases. On the other hand, if we have Negative Thoughts and are full of Jealousy, Hatred and Disliking for others we will become diseased.”  Dr. Sachin Parab said that the main Cause of Diseases is Non Acceptance of others.

Dr. Banarasilal, the Executive Secretary of the Medical Wing, Mount Abu, said that the Brahma Kumaris Organisation is committed to making the State free from Addictions with the associated co-operation of the Health Department of the Government of Rajasthan, in which the role of each Officer and each Employee is of great importance. The results of such earlier Training Camps have been found to be very encouraging. He said that the entire training given to them is specially focused on keeping the Body and Mind ever-Healthy through regular practice and Power of Rajayoga Meditation. They are taught to start their Daily Routine at 4 am.

Hindi News

राजस्थान सरकार के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण  

अधिकारी अपने काम से सामुदायिक स्वास्थ्य कल्याण केंद्र को बेहतर सिद्ध करें: डायरेक्टर नवीन जैन
– ब्रह्माकुमारीज के मनमोहिनीवन कॉम्पलेक्स में प्रशिक्षण आयोजित
– मेडिकल विंग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान का आयोजन
25 सितंबर, आबू रोड। 
मेडिकल विंग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशभर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मनमोहिनीवन कॉम्पलेक्स में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रदेशभर के 500 अधिकारियों को आध्यात्म, राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा के साथ फील्ड में बेहतर कार्य करने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है। प्रशिक्षण की शुरुआत 22 सितंबर से की गई। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान के डायरेक्टर एवं सेक्रेटरी आईएएस नवीन जैन ने कहा कि स्वास्थ्य कल्याण केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें अपने काम से यह सिद्ध करना होगा कि पूर्व में एएनएम द्वारा संचालित सब सेंटर की तुलना में सीएमओ द्वारा संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य कल्याण केंद्र बेहतर हैं। स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. प्रेमसिंह ने आयुष्मान भारत योजना की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इसका लाभ लोगों को दिलाने के लिए अधिकारियों को लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
ब्रह्माकुमारी•ा के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय भाई ने कहा कि शरीर के कल्याण से ही मन का कल्याण जुड़ा हुआ है। यदि हमारा तन स्वस्थ है तो मन भी स्वस्थ रहता है और यदि मन स्वस्थ है तो तन भी स्वस्थ रहता है। तन-मन का आपस में गहरा संबंध है। यदि दोनों में से एक भी स्वस्थ नहीं तो उसे हम संपूर्ण स्वास्थ्य नहीं कहेंगे। राजयोग हमें बेहतर जीवन जीने की कला सिखाता है। इसके अभ्यास से हम शारीरिक बीमारियों को भी ठीक कर सकते हैं।
ट्रॉमा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सतीश गुप्ता ने कहा कि बीमारियों का सीधा संबंध हमारे विचारों से है। यदि हमारे विचार सकारात्मक और श्रेष्ठ हैं तो हम बीमारियों से दूर रहेंगे, वहीं यदि हमारे विचार नकारात्मक और द्वेष, ईष्र्या, नफरत से भरे हैं तो बीमारियां आएंगी। डॉ. सचिन परब ने कहा कि बीमारियों का कारण है दूसरों को स्वीकार नहीं कर पाना।
प्रदेश को नशामुक्त करने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण…

मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डॉ. बनारसीलाल ने कहा कि राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संस्थान ने प्रदेश को नशामुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी छोटे-बड़े अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके पहले भी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम मिले हैं। बता दें कि इस प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को तन के स्वास्थ्य के साथ मन के स्वास्थ्य के लिए आध्यात्म और मेडिटेशन की विशेष तौर पर क्लासेस की जा रही हैं। साथ ही सुबह 4 बजे से दिनचर्या शुरू होती है। इसमें सभी को हर बात प्रैक्टिकल रूप में बताई जा रही है।

Previous articleGrand Inauguration of International Media Conference at Brahma Kumaris HQ
Next articleShivashakti Sankrutika Academy and Nritya Kalakendra, Bengaluru Performing During International Media Conference at Brahma Kumaris HQ