National American University Honors Brahma Kumaris with Doctor of Divinity Degree

1268

Bhopal (MP): The National American University has awarded the honorary degree of ‘ Doctor Of Divinity’ to BK Dr. Reena from Bhopal in recognition of her services for community development and human empowerment. This degree was awarded to her at a convocation ceremony held at the Russian Embassy in Delhi. Famous playpack singer and Padma Bhushan awardee Udit Narayan was also awarded ‘ Doctor of Music’ honorary degree at this function.

BK Dr. Reena has been working for community development for the past 25 years on behalf of the Brahma Kumaris . She has dedicated her whole life to the service of humanity. She was chosen for this honor because of her many efforts to bring out the divinity in men and work for the upliftment in social consciousness. She has previously been awarded for social services at the national level many times.

News in Hindi:

बी. के. डॉ. रीना “डॉक्टर आफ डिविनिटी” की मानद उपाधि से सम्मानित

नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने सामाजिक गतिविधियों एवं मानवता के लिए उत्कृष्ट कार्यों हेतु नवाजा 

भोपाल। सामुदायिक बेहतरी के लिए नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ब्रह्माकुमारीज भोपाल की बी. के. डॉ. रीना बहन को “डॉक्टर ऑफ डिविनिटी” की मानद उपाधि प्रदान की गई। दिनांक ०७ सितम्बर २०१९ को दिल्ली में रशियन एंबेसी में आयोजित दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी की ओर से यह‌ मानद उपाधि दी गई। समारोह में सुप्रसिद्ध गायक पदम भूषण उदित नारायण एवं उनकी धर्मपत्नी दीपा नारायण को भी डॉक्टर ऑफ म्यूजिक की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

बी.के. डॉ. रीना पिछले 25 साल से समाज की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया है। समाज में दिव्यता एवं बेहतरी एवं मानवता के लिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी की ओर से बी. के. डॉ. रीना का चयन “डॉक्टर ऑफ डिविनिटी” की मानद उपाधि के लिए किया। इससे पूर्व भी ब्रह्माकुमारी बी. के. डॉ. रीना समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुकी हैं।

Previous articleLaunch of Theme of the Year and Seminar on “Engineering the Self” at Visakhapatnam
Next article“The Art of Forgiveness”: Talk at Sanatan Dharma Temple in Cerritos, USA