Media Wing Brahma Kumaris

Value Based Media Seminar in Korba (CG)

Korba (CG): A Media Seminar on the topic ‘Value Based Media For A Value Based Society‘ was organised by the Media Wing of RERF and Brahma Kumaris at its auditorium of Vishwa Sadbhavana Bhavan in Korba.  

Prof. Kamal Dixit, Editor, Rajikhushi Magazine, Bhopal while expressing his views in a discussion on value-based journalism for the special-valued society, said that success in journalism should be seen in terms of bringing out the reality instead of monetary gains. Instead of encouraging competitiveness in journalism, cooperation and constructive thinking should be preferred. Media can play a big role in improving our society. In journalism, it is necessary to have sympathy and awareness so that society can become valued. 

Mr. Rajindra Jaiswal, Head of Press Club, Korba, praised efforts of the Brahma Kumaris organization in holding such functions to bring awareness. He congratulated for holding fifty such programs to commemorate the Golden Jubilee of Divine Services of Brahma Kumaris, Indore Zone.

Mr. Manoj Sharma, Bureau Chief of Dainik Bhaskar, informed the audience of an initiative by the newspaper under which only positive news is published on the front page on Mondays, whose response is very good. 

Mr. Pradeep Mahto, Editor of Aadhar Stambh, said that he fully agreed with the concept of this program and will try to give a practical shape to it.

Sister BK Bindu apprised everyone of the activities of the Brahma Kumaris organization. Mr. Kamlesh Yadav, Patron, Press Club, Korba, expressed gratitude towards everyone participating in this event. Music and dance sequences entertained the audience. Along with this, all journalists were honored with shawls, coconut and souvenirs.

 New in HIndi

मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के विष्व सद्भावना भवन के सभागार में मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का षुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके साथ ही सभी पत्रकारों का सम्मान षाल , श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

मूल्यनिश्ठ समाज के लिये मूल्यनिश्ठ पत्रकारिता पर आयोजित परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त करते हुए ब्रह्माकुमार कमल दीक्षित, सम्पादक, राजी खुषी मासिक पत्रिका के सानिध्य में ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा समृद्धि से न जोड़ वास्तविकता को उभारने के प्रयास में होना चाहिये। पत्रकारिता में प्रतिस्पर्धा का भाव न रखकर सहयोगात्मक व सकारात्मक विचार धारा होना चाहिये। पत्रकारिता वह कला है जो संवेदनाओं और आवष्यकताओं के द्वारा समाज को बेहतर बनाने में सहयोग दे सकती है। पत्रकारिता को व्यवसाय या केरियर या स्टेटस् न समझ समाज को मूल्यनिश्ठ बनाने की भावना होनी चाहिये। पत्रकारिता में संचेतना, संवेदना और जागरूकता होना आवष्यक है जिससे समाज मूल्यनिश्ठ बन सके।

भ्राता राजेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरबा ने संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रषंसा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय ईष्वरीय सेवा की स्वर्ण जयन्ती पर मीडिया से जुड़े 50 कार्यक्रम आयोजित करने के संकल्प को मूत्र्त रूप देने के लिये मैं आदरणीय दीक्षित जी का स्वागत करता हूॅ।

भ्राता किषोर षर्मा पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरबा ने कहा कि पत्रकारिता में सत्यता और विष्वनीयता का, यह समाज आदर करता रहा है। पहले पत्रकारिता राश्ट्र्वादिता से ओतप्रोत थी, लेकिन आज पत्रकारिता मे संदेह और व्यवसायिकता का दृश्टिकोण बनता जा रहा है। जब एक बेसहारा व्यक्ति सभी के दरवाजे खटखटाकर थक जाता है, तो एक कर्तव्यनिश्ठ पत्रकारिता ही उसका सहारा बनती है।

भ्राता मनोज षर्मा व्यूरो चीफ दैनिक भास्कर ने कहा कि दैनिक भास्कर समूह हर सोमवार को सकारात्मक न्यूज प्रथम पेज पर दी जा रही है जिसका प्रतिसाद बहुत अच्छा है।

भ्राता प्रदीप महतो सम्पादक आधार स्तम्भ ने कहा कि आज के कार्यक्रम से मैं सहमत हूॅ, इसे साकार रूप देने का प्रयत्न करेंगें।

ब्रह्माकुमारी बिन्दु बहन ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकास डाला। भ्राता कमलेष यादव संरक्षक प्रेस क्लब कोरबा ने स्नेह मिलन में आये सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कु. नेहा ने स्वागत गीत, कु श्री एवं कुमकुम ने नृत्य तथ मंच का संचालन भ्राता षेखरराम ने किया। मानवता की सेवा में, ब्रह्माकुमारी रूकमणी।

Exit mobile version