Addressing media personalities from across the nation at the spiritual organization’s Gyan Sarovar campus, the Minister lauded the Brahma Kumaris as a pure entity dedicated to global service through the teachings of Raja Yoga meditation.
The Minister also highlighted the government’s ongoing efforts to support farmers, whom he aptly described as “the hand that feeds the nation.” He appealed to the media to play a crucial role in disseminating information about these initiatives, ensuring that farmers can fully benefit from them.
In closing, the Minister reiterated his gratitude to the Brahma Kumaris and extended an invitation to all to strive for personal elevation, thereby contributing to the upliftment of society as a whole.
• Minister emphasizes the fundamental human objective of attaining peace.
• Brahma Kumaris recognized for their global service through Raja Yoga meditation.
• Meditation highlighted as a powerful tool for inner connection and positive transformation.
• Dialogue stressed as essential for resolving conflicts and fostering peace.
• Media recognized as the fourth pillar of society and the voice of the marginalized, urged to maintain purity and transparency.
• Government’s commitment to supporting the media and addressing their concerns reaffirmed.
• Crucial role of media in raising awareness about government initiatives for farmers emphasized.
• Call for collective effort towards personal and societal elevation.
माउंट आबू, 04 मई। केन्द्रिय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान पूरी मेहनत के साथ देश के पालन पोषण करने में प्रयासरत रहता है। धरती में विभिन्न प्रकार की रासायिक खादें डालकर उसे विकृत बनाया जा रहा है। धरती का संरक्षण करने के लिए जैविक खेती व प्राकृतिक खेती की तरफ अपने कदम बढ़ाने होंगे। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का देश को आर्थिक व सामाजिक रूप से विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शोषित, पीडि़त व वंचित समाज को सशक्त बनाने के लिए मीडियाकर्मियों को नेत्र हमेशा खुला रहता है।
उन्होंने कहा कि मीडिया की कठिनाईयों को संज्ञान में लाकर केंद्र में चर्चा करने के बाद उन्हें दूर करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। ब्रह्माकुमारी संगठन देश भर की मीडिया को एकत्रित कर विश्व में शान्ति स्थापन करने का कार्य कर रहा है जिसके लिए संस्था साधुवाद की पात्र है। जो समाज के हर वर्ग को एक साथ लेकर वसुधैव कुटुम्बकम की वास्तविक भावनाओं को परिलक्षित कर रही है। देश में अशान्ति फैलाने वाली ताकतों को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क है। हर व्यक्ति अधिकार की बात करता है लेकिन मीडिया कत्र्तव्यों का बोध कराने में हमेशा अग्रसर रहता है। सच्चाई, संगत, सोसायटी भी समाज उत्थान के घटक हैं। मेडिटेशन आत्मा को परमात्मा से मिलाने का सशक्त माध्यम है।
संगठन के विज्ञान व तकनीकी प्रभाग के अध्यक्ष मोहन सिंहल ने कहा कि हर व्यक्ति की नजर हमेशा मीडिया मंच की तरफ ही रहती है। मीडिया संसार के हर कोने में हो रही घटनाओं को पल झपकते ही एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचा देता है। इसी तरह से राजयोग भी मन को एक सेकेंड में इस लौकिक जगत से अलौकिक जगत ब्रह्माण्ड में रहने वाली परमशक्ति से जोड़ देता है। जिससे जीवन में परमात्म शक्ति का समावेश होने से हर कार्य सुगम हो जाता है।
संगठन के महिला प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. सविता अरोड़ा, दिल्ली जनभावना एडिटर डॉ. विवेक गौतम, सोनीपत डीआईपीआरओ राकेश गौतम, ओम शान्ति मीडिया एडिटर डॉ. बीके गंगाधर, राजयोग प्रशिक्षिका बीके योगिनी बहन ने भी मीडिया के विभिन्न विषयों के तहत मीडिया को सशक्त बनाने, समाज को नई दिशा देने, वर्तमान चुनौतियों में मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला।
माउंट आबू। मीडियाकर्मियों के खुले सत्र को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री चौधरी व अन्य।