Media Wing Brahma Kumaris

“Art of Living Through Rajayoga” Event for Commandos

Saranath: A sixty member team of the Commandos of 39 GTC, Varanasi under Lt. Colonel Vikash Kumar Chauhan visited Global Light House, Sarnath Regional Centre of Brahma Kumaris.

Rajayoga trainer Sister BK Taposhi explained life values through Spiritual Art Gallery and explained how to experience blissfulness by means of Rajayoga meditation.

Showering blessings on all,  Director of Brahma Kumaris of Eastern UP, Rajyogini BK Surendra  advised all to balance life through practical application of Rajyoga in everyday life.
Describing the spiritual significance of Rajayoga, Senior Rajyoga Trainer BK Deependra told that by practical application of Rajayoga into different aspects of life, we can achieve our goals easily and successfully. He inspired all to apply Rajayoga in everyday life.

Similarly, Regional Media Coordinator BK Bipin told that spiritual knowledge and Rajyoga are inevitable for a positive and balanced life. Expressing  heartfelt gratitude to all Lt. Colonel Vikash Kumar Chouhan told that the commandos would be benefited by this programme.

News in Hindi:

३९ जी टी सी के जवानों ने सिखा जीवन जीने की कला

 वरिष्ठ राजयोगी बी के दीपेन्द्र ने भी किया संबोधित

सारनाथ, वाराणसी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय, ग्लोबल लाइट हाउस, सारनाथ में पहुचकर 39 जीटीसी के जवानों ने जीवन मूल्य आध्यात्मिक कला मंदिर का अवलोकन करने के साथ राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया |

लेफ्टिनेंट कर्नल विकास कुमार चौहान के नेतृत्व में संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय पहुचे करीब ६० मिलिट्री के जवानों को राजयोग प्रशिक्षिका बी के तापोशी बहन ने जीवन मूल्य आध्यात्मिक कला मंदिर का अवलोकन कराने के साथ राजयोग मेडिटेशन अभ्यास के द्वारा गहन शान्ति की अनुभूति कराई | उक्त: अवसर पर जवानों ने मानसिक रूप से सशक्त एवं खुशनुमा:जीवन जीने की कला का विशेष अनुभव किया  ।

कार्यक्रम में संस्था के पूर्वी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रम्हाकुमारी सुरेंद्र दीदी ने मिलिट्री के जवानों को आशीर्वचन देते हुए राज योग द्वारा जीवन को समुन्नत बनाने की प्रेरणा दी ।

क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्माकुमार दीपेंद्र ने राजयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की जीवन के हर क्षेत्र में राजयोग का प्रयोग कर हम जीवन के लक्ष्य को सहज ही प्राप्त करने में कामयाब हो सकते हैं | उन्होंने इसे दैनिक जीवन में शामिल करने हेतु प्रेरित किया ।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ब्रह्माकुमार विपिन भाई ने जीवन को सकारात्मक एवं संतुलित बनाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग को अपरिहार्य बताते हुए इसे सुखी जीवन का आधार बताया | लेफ्टिनेंट कर्नल विकास चौहान ने संस्था के साथ आए हुए सभी जवानों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया | उन्होंने कहा के मुझे पूर्ण विश्वाश है की हमारे जवान इस से अवश्य ही लाभ लेंगे |

Exit mobile version