Media Wing Brahma Kumaris

Brahma Kumaris Institute Provide Food & Medicines for 2500 People During Corona Lock Down

Abu Road, April 15: Brahma Kumaris HQ at Mount Abu is providing  facilities including food, lodging and medical services to two thousand people from Maharashtra, Andhra Pradesh and Telangana and  five hundred workers of Bihar, Jharkhand, Odisha, West Bengal trapped in Abu Road during lock-down due to CoronaVirus pandemic.
The institute is providing  ration to five hundred workers also. In which it is providing everything of use including rice, wheat flour, pulses. Along with this, medical treatment is also being provided to them. Along with this, they are also being trained in Raja Yoga Meditation.

Two thousand people also get food and accommodation: 

The people of Maharashtra, Andhra Pradesh and Telangana who came to participate in Rajyoga camp, the train was canceled on the day of lock-down. The food and accommodation and medical facilities are being provided for those people.

Being motivated for social distancing:

Social distancing and the using of masks is also being continuously encouraged to prevent corona. Along with this, they are also being trained in Raja Yoga Meditation.

Hindi News

ढाई हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रही ब्रह्माकुमारीज संस्थान
दो हजार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के फंसे लोग तथा पांच सौ श्रमिकों को दे रही सुविधायें
आबू रोड, 15 अप्रैल, निसं। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन, आबू रोड में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के फंसें दो हजार लोगों तथा बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के पांच सौ श्रमिकों के भोजन, रहने तथा चिकित्सा समेत अनेक सुविधायें ब्रह्माकुमारीज संस्थान उपलब्ध करा कर रहा है।

पांच सौ श्रमिकों को एक सप्ताह के लिए राशन उपलब्ध करा रहा है। जिसमें चावल, आटा, दाल समेत उपयोग की सभी चीजें प्रदान कर रही है। इसके साथ स्वास्थ्य के लिए भी चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें राजयोग मेडिटेशन की भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
 
दो हजार लोगों को भोजन और आवास भी: राजयोग शिविर में भाग लेने आये महाराष्ट्रआंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के लोगों की लाक डाउन के दिन ट्रेन कैन्सिल हो गयी थी उन लोगों के लिए भी भोजन और आवास तथा चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही इनके चिकित्सीय सुविधायें दी जा रही है। 

सोशल डिस्टेसिंग के लिए किया जा रहा प्रेरित: कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) तथा मास्क अनिवार्य लगाने के लिए भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें राजयोग मेडिटेशन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के बीक निनित, बीके भानू, बीके रामसुख मिश्रा, बीके मोहन, बीके सचिन, बीके अनूप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।
Exit mobile version