Media Wing Brahma Kumaris

Brahma Kumaris Pay Tribute to Paramilitary Forces Martyred in Pulwama (Kashmir)

Abu Road (RJ): The Brahma Kumaris paid tribute to the 44 CRPF Jawans(Paramilitary Forces) martyred  during a terror attack in Jammu and Kashmir’s Pulwama district.

The Brahma Kumaris family also expressed deep heartfelt condolences to the families of Martyrs of India. 

More than ten thousand Brahma Kumars and Kumaris gathered at Brahma Kumaris Headquarters at Diamond Hall in Shantivan, in silence to pay tribute to the Para-military forces.  All Brahma Kumaris world wide centers are meditating for departed Martyrs Souls’ peace and strength.

Highlights:

Hindi News 1: 

पुलवामा में शहीद वीर जवानों को ब्रह्माकुमारीज संस्थान की हजारों लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आबू रोड, 15 फरवरी, निसं। आतंकवादियों की कायराना हमले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गये। इससे पूरे देश में शोक की लहर के साथ गुस्सा है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन के डायमंड हॉल में श्रद्धांजलि तथा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें हजारों लोगों ने कुछ समय मौन रहकर शहीदों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। तथा इस विपदा की घड़ी में उनके परिवारों को भी दुख से उबरने का कामना की।
इस विभत्स घड़ी में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने संस्थान के देश विदेश के सभी सेवाकेन्द्रों पर लोगों से प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभा करने का संदेश दिया है। दादी ने कहा कि इस दुःख की घडी में यह संस्थान  देश और शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। इस सभा में ब्रह्माकुमारीज संस्था की वरिष्ठ बहनों समेत कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सूचना निदेशक बीके करूणा, जयपुर किशनपोल बाजार की प्रभारी बीके सुषमा, व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की मुख्यालय कोआर्डिनेटर बीके गीता, अजमेर की प्रभारी बीके शांता, बीके बनारसी, बीके भरत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। फोटो, 15एबीआरओपी, 1, 2, 3 श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोग।

Hindi News 2: 

भावभीनी श्रद्धांजलि

देश की रक्षा करने वाले सीआरपीएफ के जवानोंं पर कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला बेहद ही दुखी करने वाला है जिसमें 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये है। इस घटना की जितनी निंदा की जाये उतना कम है। ब्रह्माकुमारीज परिवार इसकी घोर निन्दा करता है। तथा शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

इस घटना में शहीदों की आत्म शांति के लिए संस्थान के देश विदेश में सभी केन्द्रों पर मेडिटेशन एवं ध्यान किया जा रहा है कि ताकि शहीद जवानों की आत्मा को शांति मिले। तथा उनके परिवार को दुख सहन करने की परमात्मा शक्ति प्रदान करें। इस घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि दुबारा इस तरह की घटना का कोई भी आतंकी हिमाकत ना करें। इस दुख की घड़ी में ब्रह्माकुमारीज परिवार देश के साथ खड़ा है।

अतः ब्रह्माकुमारीज संस्थान के समस्त भाई बहनों सहित शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित करता है।

ईश्वरीय सेवा में,
बीके करुणा
अध्यक्ष, मीडिया प्रभाग
ब्रह्माकुमारीज, आबू रोड

मोबाईलः 9414193999

Exit mobile version