Media Wing Brahma Kumaris

Brahma Kumaris Raipur Provide 47 Quintal Rice and other Food items to Administration

Raipur (CG): Brahma Kumaris of Vishwa Shanti Bhawan at Choubey Colony in Raipur handed over 18 quintals of Rice, 50 kgs of Wheat and 50 kgs of sugar to assist the District Administration for the second time, as the State has assured to help the suffering poor people during the lockdown period.

Senior Rajayoga Teacher BK Savita waved the flag to send the “Donation on Wheels”, vehicle carrying the goods. BK Bhavani, BK Rashmi, BK Bhavani and BK Aditi were also present on the occasion.

It is noteworthy that Brahma Kumaris had already donated Rs. 11,00,000/- to the Chief Minister’s Relief Fund along with 29 quintals of Rice and 3 quintals of Wheat to District Administration earlier for which Mr. Bhupesh Baghel, Chief Minister, thanked BK Kamala and the Organization on Twitter.



News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने दुबारा भेंट की 18 क्वींटल चावल और अन्य खाद्य सामग्री



रायपुर: जिला प्रशासन की अपील पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने एक बार फिर से 18 क्वींटल चावल, 50 किलो गेंहूं और 50 किलो शक्कर प्रदान किया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमन्द लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाया जा सके।

आज चौबे कालोनी स्थित विश्व शान्ति भवन में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने सभी खाद्यान्न सामग्री के साथ डोनेशन ऑन व्हील की गाड़ी को शिवध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी, भावना, अदिति और भवानी बहन उपस्थित थीं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी संस्थान ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में ग्यारह लाख रूपये और 29 क्वींटल चावल और 3 क्वींटल गेहंू जिला प्रशासन को प्रदान किया था। जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर ब्रह्माकुमारी कमला दीदी और ब्रह्माकुमारी संस्थान को धन्यवाद दिया है।

Exit mobile version