Madhubani, BR: The prestigious award, “Best CSR Activities in Agriculture,” was presented to BK Sangita, Madhubani Centre in Charge by Mr. Hukmdev Narayan Yadav, Honorable Member of Parliament, H H Julius Pranevicius, Ambassador of Lithuania, Mr. Sant Kumar Choudhari, Chief of the SK Choudhari Educational Trust and Mr. Ziaulhaq Akhondzada, Secretary, Afganisthan Embassy. As a part of the International Conference on Agricultural Development and Mega Agricultural Expo, many agricultural stalls were put up by many organisations, among them a stall of the Brahma Kumaris on “Consistent Yogic Cultivation, Foundation of Golden India” was judged as the best by press, spectators and members of the Organising Committee.
The Inauguration of the Conference was done by Mr. Hukmdev Narayan Yadav, Honorable Member of Parliament and the Chairperson of Parliamentary Standing Committee, Agriculture; Mr. Prem Kumar, Bihar Minister for Agriculture; Mr. Vinod Narayan Jha, Minister of Public Health and Engineering Department; Mr. Shirshat Kapil Ashok, D.M. Madhubani; Mr. Dipak Baranwal S.P. Madhubani; and many other dignitaries.
Mr. Santkumar Choudhari, Chief of the SK Choudhari Educational Trust, has organized an International Conference — for the first time ever in the Madhubani district in Bihar — It was arranged at Watson School campus as a joint venture by the Central Agricultural Ministry of India, the Agriculture Department of Bihar State in Madhubani, Atma Madhubani and the Agricultural Science Centre. International and national experts participated in this conference to discuss the subject “Vision for Agricultural Developmental and Amazing Challenges.“
The State Health and Family Welfare Minister, Mr. Ashwini Choubey; Chancellors of Universities, and many Indian Government officials came to attend the conference. Agricultural scientists from more than 17 countries presented their expert technology for agricultural developments.
Hindi News
कृषि विकास सम्मेलन, मेगा कृषि एक्सपो – अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 17-19 फ़रवरी 2019 मधुबनी जिला में पहली बार कृषि मंत्रालय भारत सरकार, बिहार सरकार, कृषि विभाग मधुबनी, आत्मा मधुबनी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में “एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के सिल्वर जुबली सेलीब्रेशन के अवसर पर अध्यक्ष श्री संत कुमार चौधरी द्वारा आयोजित कृषि विकास सम्मेलन, मेगा कृषि एक्सपो – अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 17-19 फ़रवरी 2019 वाटसन स्कूल के परिसर में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कॉन्फ्रेंस का विषय “विजन फॉर एग्रिकल्चर डेवेलपमेंट और एमेजिंग चैलेंजेज़” रहा ।
कॉन्फ्रेंस का उदघाटन एम पी (Chairperson parliamentary standing committee on agriculture) श्री हुकुम देव नारायण यादव, कृषि मंत्री बिहार सरकार श्री प्रेम कुमार, पी एच ई डी मंत्री विनोद नारायण झा, डीएम मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक, एसपी मधुबनी श्री दीपक बरनवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया।
कॉन्फ्रेंस में लिथुआनिया के राजदूत H E Julius Pranevicius, सेक्रेटरी अफगानिस्तान दूतावास Ziaulhaq Akhondzada, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अश्विनी चौबे एवं कई विश्वविद्यालय के कुलपति एवं भारत सरकार के अधिकारीगनों ने भाग लिया एवं 17 से अधिक देशों के वैज्ञानिक ने कृषि संबंधी अनेक तकनीकी विधि बताई ।
कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में वाटसन स्कूल के परिसर में कृषि संबन्धित अलग अलग तरह के स्टॉल भी लगे थे जिसमे सबसे खास स्टॉल ब्रह्माकुमारीज मधुबनी द्वारा प्रस्तुत “स्वर्णिम भारत का आधार शाश्वत यौगिक खेती” रहा पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शकों एवं पत्रकारों एवं आयोजक समिति के सदश्यों द्वारा सर्वश्रेष्ठ माना गया । ब्रह्माकुमारीज मधुबनी, बिहार के तरफ से “स्वर्णिम भारत का आधार शाश्वत यौगिक खेती” स्टॉल को “Best CSR activities in Agriculture” getch TH (chairperson parliamentary standing committee on agriculture) श्री हुकुम देव नारायण यादव, लिथुयानिया के राजदूत H E Julius Pranevicius, “एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट” के अध्यक्ष श्री संत कुमार चौधरी , सेक्रेटरी अफगानिस्तान दूतावास Ziaulhaq Akhondzada के द्वारा प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण commissioner मयंक बरवाड़े, IAS, Joint secretary हुकुम सिंह मीना , पदम श्री से सम्मानित मिथिला पेंटिंग की विख्यात कलाकार गोदावरी दत्ता EX central minister श्री शकील अहमद, एमएलए बेनीपट्टी भावना झा , डीएसपी बेनीपट्टी पुष्कर भरी, एसडीओ बेनीपट्टी मुकेश रंजन ।। ब्रह्माकुमारीज द्वारा परम पिता परमात्मा शिव की दिव्य चित्र प्रदान करते हुए ब्रह्माकुमारीज मधुबनी संचालिका बीके संगीता, बीके बिभा।
त्रिदिवसीय कृषि विकास सम्मेलन, मेगा कृषि एक्सपो – 2019 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन विज्ञान केंद्र बसईठ चानपुरा में आयोजित किया गया ।