Awareness Rally On World Anti Tobacco Day at Brahma Kumaris HQ

807

Abu Road: The medical wing of Brahma Kumaris organized an awareness rally on the occasion of World Anti Tobacco Day. It spreads its message in Talhati and Goliya villages. School children of Kiariya School, students from the nursing college and members of the Brahma Kumaris fraternity participated enthusiastically in this initiative. The rally started from Shantivan and went through the villages to end up back at its starting point. With the help of slogans and banners, the message of getting rid of tobacco addiction was spread.

BK Bhupal , Incharge of Shantivan urged people to pledge not to intake tobacco products. BK Bharat, Head of the social activities group , said that tobacco intake produces many toxic chemicals in the body that act like poison.

District and Sessions judge , Mr. Kumar Joshi , flagged off the rally of nursing students. Addressing the gathering , he said that the aim of this rally is to make people aware of the harmful effects of tobacco consumption. Chief editor of Gyanamrit , BK Atam Parkash and Dr. Vaishali from Maharashtra were also present on this occasion.


News in Hindi

तम्बाकू से शरीर में फैलती है गम्भीर बीमारियां, जागरूकता रैली
नशामुक्ति का दिया संदेश, तम्बाकू सेवन न करने की अपील

आबू रोड, 31 मई, निसं। नो टोबैको दिवस पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा तलहटी तथा गोलिया गॉव में तम्बाकू मुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी थी। इस अवसर पर शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल ने लोगों से नशा और खासकर तम्बाकू ना करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे आत्मा और शरीर दोनो ही खराब होती है। इसलिए किसी भी हालत में तम्बाकू का सेवन ना करें। इसके बदले स्वास्थ्य वर्धक चीजों का उपयोग करें ताकि जीवन में अच्छा स्वास्थ्य बने।
कार्यक्रम में सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत ने कहा कि जब हम एक बार तम्बाकू का सेवन करते है तो उससे निकले वाले हानिकारक रसायन हमारे शरीर में जहर फैला देती है। इसलिए इससे बचने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में ज्ञानामृत पत्रिका के प्रधान सम्पादक बीके आत्म प्रकाश ने कहा कि गा्रमीण इलाकों में ज्यादा लोग इसके शिकार होतें है। इसलिए ज्यादातर बीमारी ग्रामीण इलाकों में फैलती हैं।
महाराष्ट्र से आयी डॉ वैशाली ने लोगों को तम्बाकू सेवन के नुकसान तथा उसके रोकथाम के तरीके बताये तथा कभी भी तम्बाकू का सेवन ना करने की सलाह दी।
बैनर और नारो से किया जागरूक: इस जागरूकता यात्रा में क्यारिया स्कूल के बच्चे, नर्सिग कालेज के छात्र छात्राओं के अलावा ब्रहकुमारीज संस्थान के बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। यह जागरूकता यात्राा शांतिवन से प्रारम्भ होकर गोलिया गॉंव तथा उसके बाद शांतिवन गेट नं 2 पर समाप्त हो गयी। इस जागरूकता यात्रा में हर किसी के हाथों में प्रेरणादायी बैनर तथा पोस्टर थे। नारो के साथ लोगों को तम्बाकू से मुक्त होने का संदेश दिया।
ये रहे उपस्थित: इस जागरूकता यात्रा में बीके मोहन, बीके अमरदीप, बीके रामसुख मिश्रा, अनूप सिंह, बीके दीपक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Previous article3-Day Dialogue on Empowerment of Media Professionals Inaugurated at ORC, Near Gurugram, Delhi NCR
Next articleWorld Anti Tobacco Day Awareness Campaign by Brahma Kumaris in Nigeria