Sports Minister of U.P., Mr. Chetan Chauhan Felicitates Brahma Kumaris in Agra

1189

Agra: A felicitation function was organised at Hotel Vaibhav Palace by Kreeda Bharati, a  Division of Sports Authority of India, to felicitate all those who lent their full cooperation on the 4th International Yoga Day celebrations in Agra.

Honorable Minister of Sports and Youth Welfare, Uttar Pradesh,  Mr. Chetan Chauhan was the chief guest. He presented a memento to BK Madhu, Director, Spiritual Art Gallery on behalf of Brahma Kumaris in recognition of their services to society.   BK Madhu extended her greetings on this occasion. The Certificates were also presented to BK Sangeeta, BK Vandana, BK Mamta and BK Reena.

Hindi News:

आज दिनांक 5 जुलाई को क्रीड़ा भारती एवं जिला प्रशासन , आगरा द्वारा होटल वैभव प्लेस मदिया कटरा आगरा पर चतुर्थ अंतरास्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून 2018 ) के आयोजन में सहियोग करने वाला का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
जिसके मुख्य अतिथि खेल मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के प्रमुख श्री चेतन चौहान जी ने बी.के. मधु दीदी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया तथा बी.के. मधु दीदी ने खेल मंत्री को मेमेन्टो भेंट किया  । साथ ही उपस्थिति सभी ब्रह्माकुमारी बहने संगीता, वंदना, (स्पोर्टस विंग मेंबर) ममता, रीना दीदी को पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आज दिनांक 5 जुलाई को क्रीड़ा भारती एवं जिला प्रशासन , आगरा द्वारा होटल वैभव प्लेस मदिया कटरा आगरा पर चतुर्थ अंतरास्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून 2018 ) के आयोजन में सहियोग करने वाला का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि खेल मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के प्रमुख श्री चेतन चौहान जी ने बी.के. मधु दीदी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया तथा बी.के. मधु दीदी ने खेल मंत्री को मेमेन्टो भेंट किया  । साथ ही उपस्थिति सभी ब्रह्माकुमारी बहने संगीता, वंदना, (स्पोर्टस विंग मेंबर) ममता, रीना दीदी को पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Previous articleInternational Yoga Day event at Governor House, Assembly and Times of India Office, Mumbai
Next articleConference on Women Empowerment Begins at Mount Abu​