Chief Minister Mrs. Vasundhara Raje Meets Dadi Janki, Chief of Brahma Kumaris

1416

Mount Abu / Abu Road (Raj.), 31 Aug.: Mrs. Vasundhara Raje,  Honorable Chief Minister of Rajasthan received a grand welcome at the Brahma Kumaris HQ campus in  Shantivan, Abu Road, near Mount Abu. The Chief Minister met 103-year-old Chief of the Brahma Kumaris Rajyogini B.K. Dadi Janki and received spiritual love and blessings from her during her short visit. Dadiji tied sacred rakhi to the Chief Minister.

The eminent personalities like Ashok Parnami, Former President, State BJP, Otaram Devasi, Gopalan Minister, Jagsiram Kohli, MLA, Revdar, Lumbaram Chaudhary, District BJP President, Payal Parasram Puria, Jilla Pramukh, Suresh Kothari, UIT Chairman, Anupama Jorwal, District Collector, Sirohi, Jay Yadav, SP, Sirohi, BK Mruthyunjaya, Secretary, Brahma Kumaris, BK Karuna, Chief of Media Wing, Mt Abu, BK Munni, General Manager, Brahma Kumaris and BK Bhupal, Manager, Brahma Kumaris were present on the occasion.

Hindi News:

दादी जानकी बोलीं- बहिन कहूं या बेटी, राजे बोलीं- मैं हूं आपकी बेटी

– मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का दादी जानकी ने किया सम्मान
– मुख्यमंत्री ने दादी से लिया आशीर्वाद, परमात्म रक्षासूत्र बांधकर खिलाई मिठाई
– ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन परिसर में काफिले के साथ पहुंचीं सीएम
– दादी बोलीं- यदि हमारी नियत साफ तो परमात्मा की हर पल मिलती है मदद

आबू रोड, 31 अगस्त। गौरव यात्रा के आबू रोड पहुंचने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में काफिले के साथ दादी जानकी से स्नेह मुलाकात की। सीएम के पहुंचते ही दादी जानकी ने कहा आओ मेरी लाडली, प्यारी बहिन, मेरी सखी का परमात्मा के घर में स्वागत है। बाद में दादी बोलीं बहिन कहूं या बेटी। इस पर मुख्यमंत्री राजे बोलीं मैं आपकी बेटी हूं। दादी ने कहा कि इतना प्यार कौन करेगा। एक परमपिता परमात्मा, ईश्वर ही है जो सभी मनुष्य आत्माओं को सच्चे दिल और नि:स्वार्थ प्रेम करता है। भगवान हमारा भाग्य बना रहा है। ईश्वर हमारे दिल को जानता है। यदि हमारी नियत साफ है तो सदा परमात्मा की मद्द मिलती है। दादी ने सीएम से कहा कि आपके पधारने पर मुझे बहुत खुशी हुई। सीएम राजे ने दादी से आशिर्वाद ली तथा राज्य की तरक्की और खुशहाली की कामना की। इसके बाद दादी से संस्था क गतिविधियों एवं कुशलक्षेम पूछा।

शॉल व बैच पहनाकर किया सम्मान

इस दौरान दादी ने शॉल-श्रीफल और परमात्म बैच पहनाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। वहीं दादी जानकी के साथ संस्थान की जनरल मैनेजर मुन्नी बहन, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने सीएम को परमपिता परमात्मा की यादगार का स्मृति चिंह्न भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी। बाद में तिलक लगाकर परमात्म रक्षासूत्र बांधा और अपना शुभ आशीष दिया। साथ ही दादी जानकी के जीवन पर लिखी गई बॉयोग्राफी पुस्तक भी दादी ने सीएम को प्रदान की।

दादी की उम्र सुनकर चौंकी सीएम

चर्चा के दौरान सीएम सिंधिया ने दादी की उम्र पूछी। इस पर दादी की सहयोगी हंसा बहन ने कहा कि दादी 103 वर्ष की हैं। दादी की उम्र सुनते ही सीएम ने चौंकते हुए कहा कि दादी कमाल है, इतनी उम्र के बाद भी लगता नहीं है कि दादी 103 साल की हैं।

ग्लोबल समिट कम एक्सपो का दिया निमंत्रण

दादी जानकी ने सीएम से चर्चा करते हुए सितंबर में शांतिवन परिसर में होने वाली ग्लोबल समिट कम एक्सपो में आने का निमंत्रण भी दिया। इस पर सीएम सिंधिया ने कहा कि दादी मैं पूरी कोशिश करुंगी कि इसमें भाग लूं और यहां के पवित्र वातावरण का लाभ लूं।

इन्होंने किया स्वागत: जैसे ही सीएम वसुन्धरा राजे दादी के पास पहुंची ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल, कार्यक्रम प्रबन्धक बीके मुन्नी, सोशल एक्टिीवीटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत ने फूल एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

ये रहे उपस्थित….

इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, आबू रोड रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया, यूआईटी चेयरमैन सुरेश कोठारी, आबू रोड पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विजय गोठवाल, जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, युवाभाजपा मोर्चा के अजयवाला, यूआईटी सचिव कुशाल कोठारी, तारा भंडारी सहित बड़ी संख्या में बीके भाई-बहनें उपस्थित रहे।

फोटो- 31 एबीआर 01 – दादी जानकी व जनरल मैनेजर मुन्नी बहन मुख्यमंत्री को परमात्मा की यादगार का स्मृति चिंह्न देते हुए।
फोटो- 31 एबीआर 02 – दादी मुख्यमंत्री से ज्ञान चर्चा करते हुए।
फोटो- 31 एबीआर 03 – हाथ जोडक़र दादी का अभिवादन करते सीएम
फोटो- 31 एबीआर 04, 06, 9- दादी से आशीर्वाद लेते सीएम

Previous articleRakhi Celebrations with the Owners, Editors of News Channels in Delhi & Noida
Next articleRanchi- Brahma Kumari Nirmala Tying Rakhi to Mr. Raghuvar Das, Hon. Chief Minister, Jharkhand