Ayodhya (UP): BK Surendra Didi and BK Deepender along with local service center in-charge BK Sashi met the Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath in Ayodhya.
The Hon’ble Chief Minister discussed in detail the activities of various divine services taking place in Varanasi and Ayodhya with the BK sisters. Appreciating the selfless services being done by the organization at the global level in building a better society, Hon’ble Chief Minister gave his immense best wishes to the organisation.
On this occasion, BK Surender honoured the Chief Minister with a shawl and BK Dipendra presented him a bouquet , and invited him to visit the headquarters of the organization, Mount Abu. Honorable Chief Minister also felicitated BK Surendra Didi, BK Deependra and BK Shashi with special gifts.
Many eminent saints and Mahatmas of Ayodhya along with Hon’ble Cabinet Minister S.K. Sharma were also present.
News in Hindi:
अयोध्या (उ.प्र.) – वाराणसी ज़ोन के अयोध्या में परम आदरणीया राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी एवम् वरीष्ठ राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र भाईसाहब के साथ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. शशी बहन ने उ.प्र. के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से एक विशेष कार्यक्रम के अवसर पर भेट-मुलाकात कर उन्हें ईश्वरीय सन्देश देने के सौगात प्रदान किया।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने दीदी जी एवम् भाईसाहब के साथ संस्था की वाराणसी एवम् अयोध्या में चल रही अनेक ईश्वरीय सेवाओं की गतिविधियों के उपर विस्तार से चर्चा की । एक बेहतर समाज के नव-निर्माण में संस्था द्वारा वैश्विक स्तर पर की जा रही नि:स्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने संस्था के प्रति अपनी असीम
शुभ-कामनायें प्रदान की ।
इस अवसर पर दीदी ने संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू पधारने का निमंत्रण देने के साथ शाल पहनाकर एवम् दीपेंद्र भाईजी ने पुष्प गुच्छा प्रदान कर मुख्यमंत्री महोदय को सम्मानित किया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने भी आदरणीया ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी, ब्र.कु. दीपेंद्र भाई जी के साथ ब्र.कु. शशी बहन को विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया । उक्त अवसर पर अयोध्या के कई नामीग्रामी संत-महात्माओं के साथ उ.प्र. के माननीय केबिनेट
मंत्री एस.के. शर्मा जी की भी उपस्थिति रही ।