Chandigarh (PB): A two-day special program was organized by Brahma Kumaris Chandigarh at Rajyog Bhavan Chandigarh on the occasion of the second death anniversary of BK Amir Chand, former director of the organization’s Punjab zone.
The first day program was organized on the topic “Culture of Kindness and Compassion for Golden Bharat” for the distinguished persons of the city, in which Justice Daya Chaudhary, President of Punjab State Consumer Disputes Redressal Commission (PSCDRC), participated as the chief guest.
Additional General Secretary of the Brahma Kumaris BK Brijmohan and Dr. Pratap, director of Global Hospital, were the main speakers in this program. About 300 eminent persons took benefit from this program.
At the end of the program, BK Kavita guided everyone in taking a kindness and compassion pledge.
The second day program of tribute was organized at Rajyog Bhawan, Chandigarh, on the 27th November, in which the organization’s additional general secretary BK Brijmohan, Dr. Pratap, director of Global Hospital, BK Mohinder from Global Hospital, director of Punjab zone BK Prem and BK Uttara, BK Babaram from Madhuban, BK Madan from Fatehabad, BK Prem Mohali, and BK Laj Dhanas were present on the stage.
The operation of the stage was done by BK Onkar. BK Jaigopal Luthra paid tribute to BK Amir Chand with a soulful song in his melodious voice.
News In Hindi:
ब्रह्माकुमारीज़ चंडीगढ़ द्वारा संस्था के पंजाब ज़ोन के भूतपूर्व डायरेक्टर राजयोगी भ्राता अमीर चंद जी की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर राजयोग भवन चंडीगढ़ में 26-27 नवम्बर को विशेष कार्यक्रम रखा गया ।
26 नवम्बर 2022 को शहर के गणमान्य व्यक्तियों के लिए “सुनहरे भारत के लिए दया और करुणा की संस्कृति” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंजाब स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन (पीएससीडीआरसी) की चेयरपर्सन जस्टिस दया चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं।इस कार्यक्रम में मधुबन बेहद घर से संस्था के अतिरिक्त महासचिव राजयोगी बृजमोहन भाई जी एवं ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ प्रताप भाई जी मुख्य वक्ता रहे । इस कार्यक्रम में लगभग 300 विशिष्ठ व्यक्तियों ने लाभ लिया ।कार्यक्रम के अंत में कविता दीदी ने सभी से kindness and compassion pledge भी करवाई ।
27 नवम्बर 2022 को राजयोग भवन चंडीगढ़ में राजयोगी भ्राता अमीर चंद जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया ।जिसमें संस्था के अतिरिक्त महासचिव राजयोगी बृजमोहन भाई जी, ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ प्रताप भाई जी, ग्लोबल हॉस्पिटल से मोहिंदर भाई जी, पंजाब ज़ोन की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी जी और राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी उत्तरा दीदी, मधुबन से बाबाराम भाई जी, फ़तेहाबाद से मदन भाई जी, प्रेम दीदी मोहाली, लाज दीदी धनास भी मंच पर मौजूद रहे।
मंच का सञ्चालन बी के ओंकार भाई ने किया। बी के जयगोपाल लूथरा भाई ने अपने मधुर स्वर में एक भावभीने गीत से भ्राता जी को श्रद्धांजलि दी।