Mount Abu / Abu Road (RJ): Mr. Ramesh Chand Meena, Minister of Food and Civil Supplies, and Consumer Affairs Minister, Rajasthan Government, Addressed an “Environment Friend” Award Ceremony by the Brahma Kumaris in Shantivan. The Brahma Kumaris Orgnaization, and Dainik Bhaskar’s joint environment protection campaigns, “My Bharat Green Bharat” and “One Tree One Life,” have planted 20 lakh (2,000,000) saplings in three months all over the country. To commemorate this achievement, “National Environment Friendly” awards were held by the Brahma Kumaris at Shantivan in Mount Abu. Some 320 service centers from all over India were honored on this occasion. The Brahma Kumaris, Asandh, Haryana stood first in this campaign, by planting a maximum of 58,000 plants.
Mr. Ramesh Chand Meena, Food and Civil Supplies and Consumer Affairs Minister in the Government of Rajasthan, said that trees are being cut due to the selfishness of man. This has made the future of mankind uncertain. Concerted efforts should be done in a time bound manner for environment protection.
Mr. Kiran Rajpurohit, State Editor of Dainik Bhaskar, Rajasthan said that the newspaper keeps running campaigns to support various governmental efforts. These help generate mass awareness.
Rajyogini Dadi Janki, Chief of the Brahma Kumaris, while addressing the audience on this occasion, said that protection of the environment is equal to protecting human lives. This is the only way to safeguard human life on earth. She congratulated Dainik Bhaskar on the plantation of 20 lakh saplings.
Rajyogi Brother BK Nirwair, Secretary General of the Brahma Kumaris, in his address said that it is a moment of pride for the organization that 20 lakh (2,000,000) saplings have been planted all over the country. These will be cared for properly till they become trees.
BK Bharat, President of the Social Activity Group of the Brahma Kumaris, welcomed everyone on this occasion.
BK Karuna, Multi-media Head of the Brahma Kumaris; BK Amir Chand, Vice-chairperson of the Social Service Wing of the Brahma Kumaris; BK Santosh, Zonal Head of the Maharashtra Zone of the Brahma Kumaris, were also present at this function.
News in Hindi:
पेड़ पौधों की रक्षा करना अर्थात दूसरों के जीवन को बचाना-दादी जानकी
स्वार्थ के वश पेड़ों को काटने के बजाए, लगायें: रमेश मीणा
दैनिक भास्कर की एक पेड़ एक जिन्दगी तथा ब्रह्माकुमारीज के प्रयास ने बनाया कीर्तिमान
आबू रोड, 1 जनवरी, निसं। ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा कि पेड़ पौधों की रक्षा करना अर्थात दूसरों के जीवन को बचाना है। इससे ही मानव का जीवन बच पायेगा। बीस लाख पौधे लगाना अपने आप में एक कीर्तिमान है। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण मित्र अवार्ड समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीवन जब तक प्रकृति और मानव प्रेमी नहीं बनेगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सजग रहना चाहिए।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के खाद्यमंत्री रमेश मीणा ने कहा कि आज ज्यादातर लोग स्वार्थ वश पेड़ों की कटाई कर रहे है। इससे मनुष्य का ही जीवन खतरे में पड़ रहा है। यदि समय रहते हम नहीं चेते तो हमारा अस्तित्व बिगड़ जायेगा। ब्रह्माकुमारीज संस्थान कुछ महीने म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान निकालकर पूरे प्रदेश में जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण, पर्यावरण, नशा मुक्ति, ह्दयरोग निवारण आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया है। मैं अपनी सरकार से चर्चा करूंगा कि किस तरह हम ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मदद लें। दैनिक भास्कर का प्रयास निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस बात के लिए कटिबद्ध है कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान जो भी समाज सेवा के लिए कदम उठायेगी उसकी सरकार पूरी मदद करेगी। हमारे प्रदेश में रेगिस्तान ज्यादा है इससे बचने के लिए जितना हम पेड़ लगायेंगे उतना ही प्रदेश में खुशहाली और तरक्की आयेगी। दादी जानकी आज 104 वर्ष की है। इस अवसर पर उपस्थित होना अपने आप में गौरव पूर्ण है।
दैनिक भास्कर के आर टू स्टेट एडिटर किरण राजपुरोहित ने कहा कि भास्कर का प्रयास रहा है कि वह दूसरों के सामाजिक सरोकारों की भूमिका निभाये। ब्रह्माकुमारीज संस्थान और दैनिक भास्कर ने मिलकर पूरे देश केा हरा भरा करने का पुनित कार्य किया है। हम आगे भी मिलकर करते रहेंगे। क्योकि भारत में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ ही है जबकि दूसरे देशों में एक व्यक्ति पर 400 पेड़ है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है।
ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि एक छोटा सा संकल्प शुरू हुआ और फिर वह एक अभियान का रूप ले लिया। आज हमें गर्व है कि हम लोगों ने पूरे भारत में बीस लाख वृक्षारोपण किया है। अब हम उसे पेड़ की भी शक्ल देंगे। ताकि वह आने वाले कुछ समय में पेड़ बन सके। आगे भी हमारा प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम में मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, समाज सेवा प्रभाग के अध्यक्ष बीके अमीरचन्द, महाराष्ट्र जोन की निदेशिका बीके संतोष, बीके अनूप सिंह, बीके भानू, बीके मोहन, बीके रामसुख मिश्रा, बीके अमरदीप, सचिन, नितिन, धीरज, कृष्णा, चन्दा, समेत कई लोग उपस्थित थे।
ये रहे विजेता: पौध रोपण में हरियाणा के असन्ध सेवाकेन्द्र प्रथम विजेता रहा, जिसने सबसे ज्यादा 58 हजार पौधे लगाये, भोपाल का गुलमोहर कालोनी सेवाकेन्द्र द्वितीय तथा अन्य तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फैक्ट फाईल:
3 महीने चला अभियान
12 प्रदेशों में लगे पेड
20 लाख लगाये पौधे
किस प्रदेश में कितने
5 लाख 35 हजार पंजाब, हरियाणा
6 लाख 13 हजार महाराष्ट्र
1 लाख 34 हजार बिहार
80 हजार झारखण्ड
1 लाख 5 हजार गुजरात
3 लाख 42 हजार मध्य प्रदेश
1 लाख 10 हजार छत्तीसगढ़
2 लाख 7 हजार राजस्थान
फोटो, 1एबीआरओपी, 1, 2, 3, 4, 5 सभा में उपस्थित लोग, मंचासीन अतिथि, अवार्ड लेते विजेता।