Felicitation to Mr. K.P. Sharma Oli, New Prime Minister of Nepal by Brahma Kumaris in Kathmandu

40

Kathmandu (Nepal): प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र, नेपाल की निदेशक ब्रह्माकुमारी डॉ. राज दीदी सहित ब्रह्माकुमारीज के वरिष्ठ सदस्यगण द्वारा बधाई एवं शुभकामना दी गई। शुभकामना देते हुए राज दीदी ने कहा कि मुलुक के चौतरफा विकास, आम नागरिक के अमन-चयन और सुख-शांति और समृद्धि के लिए आपको निश्चिंत और बेफिक्र बादशाह बनकर कार्य करना होगा एवं जनहित, जनकल्याण के लिए निःस्वार्थ कार्य करने से ही सफलता स्वतः प्राप्त होगी। सम्माननीय प्रधानमंत्री ने सेवाकेंद्र की सराहना करते हुए दिल से धन्यवाद दिया और ब्रह्माकुमारीज संस्था की सेवा विस्तार से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलने की बात कही।

Previous articleHaryana Chief Minister Nayab Singh Saini Addressed the Grand Meet Held at Brahma Kumaris Karnal
Next articleNational Poet’s Conference organized by Art and Culture Wing at Abu Road