Media Wing Brahma Kumaris

“God’s Power for Golden Age” Program Inaugurated by Minister of Nepal

Kathmandu ( Nepal ): A three-day social wing meeting was organized under the leadership of BK Raj successfully in Kathmandu.

The Brahma Kumaris retreat center constructed in the beautiful hills of Nepal was opened where felicitation were organized for the members of the social wing. The members were felicitated with garlands and many other local Nepalese rituals. About 1,000 BKs attended the event. On the same day a program “Establishing the Golden Age through GOD’s power” was also organized. This program was inaugurated by Padma Kumari, Minister of Land Management and Poverty Alleviation of Nepal.

A meeting for all the social wing members was organized where several BKs representing the social wing attended the event. Different aspects of widening the service were discussed. One of the main themes was that self-transformation is very much needed for the improvement of service. Senior BK Amirchand discussed various ideas on how to do service of VIPs and government officials.

Hindi News :

काठमांडू में समाज सेवा प्रभाग की मीटिंग व कार्यक्रम सम्पन्न

विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ के सानिध्य में हिमालय की तलहटी में बसी और आदरणीय राज दीदी की सेवाओं से संपन्न नगरी नेपाल की राजधानी काठमांडू में 27 से 30 सितम्बर 2019 तक समाज सेवा प्रभाग की मीटिंग संपन्न हुई.

दिनांक 27 सितम्बर को काठमांडू से दूर पहाड़ियों के बीच निर्माणधीन रिट्रीट सेण्टर का अवलोकन किया गया. दिनांक 28 सितम्बर को सवेरे एक विशाल पंडाल में समाज सेवा प्रभाग के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान में भाई-बहनों को नेपाली टोपी व स्थानीय रीति- रिवाजों से सजाकर गीत, नृत्य एवं शब्द सुमनों के द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एक हजार की संख्या में नेपाल के अनेक ब्राह्मण भाई बहनों ने हिस्सा लिया.

दिनांक 28 सितम्बर को दोपहर में समाज सेवा प्रभाग के द्वारा ‘परमात्म शक्ति द्वारा स्वर्णिम युग की स्थापना’ विषयक एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन नेपाल की केंद्रीय मंत्री बहन पदमा कुमारी ने कई पूर्व मंत्रियों व सांसदों की उपस्थिति में किया.

दिनांक 29 व 30 सितम्बर को सेवाकेंद्र में समाज सेवा प्रभाग की मीटिंग आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन नेपाल स्थित सेवाकेन्द्रों की इंचार्ज आदरणीय राज दीदी, प्रभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के अमीरचंद, प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बी के प्रेम भाई ने किया. मीटिंग में भारत से 51 और नेपाल से 20 लोगों ने हिस्सा लिया. आदरणीय राज दीदी ने सभी का नेपाल पधारने पर स्वागत किया और कहा कि पुरातन भाई बहनों को यहाँ देख कर बहुत ख़ुशी हो रही है. सेवा की सफलता के लिए स्वयं में परिवर्तन करना है. हममें मान सम्मान कि छाया-परछाया भी न हो. बी के अमीरचंद भाई जी ने मीटिंग का कुशल संचालन करते हुए सभी के अंदर सेवाओं की वृद्धि के लिए उमंग- उत्साह का संचार किया. उन्होंने समाज सेवा में अग्रसर लोगों को यज्ञ के समीप लाने के लिए अनेक युक्तियाँ बताई. बी के प्रेम भाई ने प्रभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उनमें वृद्धि के लिए अनेक सुझाव दिए.

Exit mobile version