Media Wing Brahma Kumaris

International Yoga Day 2018 Launched at Brahma Kumaris HQ

Mount Abu / Abu Road: Brahma Kumaris are in the Yoga Expert Committe of Ministry of AYUSH, Government of India for International Day of Yoga Celebrations from past 3 years.  Curtain Raiser for International Day of Yoga(IDY) 2018 was inaugurated with enthusiasm at the Head Quarters of the Brahma Kumaris in Shantivan, Abu Road, Rajasthan with candle lighting by Dadi RatanMohini ji, Joint Chief of Brahma Kumaris, BK Munni Behnji, Program Manager of Brahma Kumaris, Lumbaram Chaudhary, BJP District President-Sirohi; Mr. Suresh Thinger Ji, Municipal Chairman, Mount Abu ; BK Bharat, Chief of Brahma Kumaris Social Activity Group, BK Banarasilal, Chair person of Medical Wing of Brahma Kumaris,  Dr.Partap, Mr.Kamlesh, Yuva Yoga Shikshak,  Hanumanth Singh from Sumerpur and other yoga masters and eminent people from Sirohi District in Rajasthan.
Dadi RatanMohini ji, Joint Chief of Brahma Kumaris shared the importance of having pure feelings and good wishes for all in order to keep the mind rejuvenated. Yoga helps us in becoming strong which in turns leads to the creation of a healthier, more powerful and a happy family, society and nation. Yoga helps in bringing harmony between mind and body, technology and spirituality. Yoga has taught us to tackle stressful life style and is good for people from all ages to practice it.
BK Banarasilal, Chair person of Medical Wing of Brahma Kumaris stated that  Brahma Kumaris are given 18 districts this year to celebrate International Yoga day. Everyone celebrates just on 21st June, but Yoga masters and representatives from Brahma Kumaris will be conducting various workshops, programs and discourses at different places in 18 districts every day starting from today till June 21st, 2018. Understanding the potential of yoga all possible steps are being taken to promote it all levels in villages in the District of Sirohi.
Yoga and  exercises were taught to the participants and Lumbaram Chaudhary, BJP District President-Sirohi; Mr. Suresh Thinger Ji, Municipal Chairman, Mt. Abu gave their good wishes. BK Bharat, Chief of BK Social Activity Group, welcomed everyone on this special occasion, BK Mohan invited the guests with a bouquet of flowers and BK Krishna co-ordinated the stage program. Booklet with service reports of various programs conducted by Brahma Kumaris Social Activity Group was distributed to the Guests.
Hindi News
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीका का योग कैंपेन शुरू
योग और राजयोग से बदलेगी तन-मन की सूरत, एक महीने तक देंगे ‘योग’ का संदेश
– अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीका का योग कैंपेन शुरू
– 21 जून तक विश्वभर के सेवाकेंद्रों पर होंगे आयोजन
– भारत सरकार ने देशभर के 18 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी
– चार जिले राजस्थान के भी शामिल
– शांतिवन में धूमधाम से योग कैंपने की शुरुआत
 
21 मई, आबू रोड। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी संस्थान तथा आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान एक महीने तक पूरे राजस्थान में योग कैंपेन चलायेगा। इसकी विधिवत शुरुआत सोमवार को शांतिवन परिसर में धूमधाम से की गई। ब्रह्माकुमारीका द्वारा अपने विश्वभर में स्थित सेवाकेंद्रों पर महीनेभर तक लोगों को योग का संदेश देने और योग के प्रति जागरुकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनके माध्यम से लोगों को प्राणायाम, शारीरिक योग और राजयोग मेडिटेशन के फायदों से रूबरू कराया जाएगा। 
 
सोमवार को शांतिवन परिसर में सुबह 6 बजे नि:शुल्क योग कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। शारीरिक योग और राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताते हुए संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि शारीरिक योग, प्राणायाम से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं राजयोग मेडिटेशन से हमारी आत्मा की शक्तियां जागृत हो जाती हैं। इससे मन शक्तिशाली हो जाता है और मन में सकारात्मक व शुद्ध विचार उत्पन्न होने लगते हैं। 
 
आत्मस्मृति में रहकर करें कर्म
 
दादी ने कहा कि ओम शांति मंत्र हमारी आत्म स्मृति का प्रतीक है। मैं आत्मा इस शरीर को चलाने वाली पवित्र आत्मा हूं। जब हम मन में अच्छे और शुभ संकल्प करते हैं तो वैसे ही हमारे स्वभाव संस्कार बन जाते हैं। हम सभी आत्माओं के पिता परमपिता शिव परमात्मा हैं। जिन्हें इन आंखों से नहीं देखा जा सकता है। उनकी तो सिर्फ अनुभूति की जा सकती है। इस शरीर के अंदर एक चैतन्य शक्ति आत्मा कार्य कर रही है। यदि इस स्मृति में रहकर कार्य करेंगे तो विकर्म नहीं बनेंगे। 
 
सिरोही भाजपा के जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक योग को पूरे विश्व में फैलाया है। आज योग का महत्व पूरी दुनिया समझने लगी है। ब्रह्माकुमारी संस्थान का यह प्रयास बहुत अच्छा है जो महीनेभर तक योग के कार्यक्रम चलाएंगे। माउण्ट आबू पालिकाध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि यह सुखद है कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने एक महीने तक योग के लिए पूरे राजस्थान में जागृति लायेगा। 
 
आठ हजार हृदय रोगी हुए ठीक
 
योग कैंपेन की जानकारी देते हुए मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डॉ. बनारसीलाल शाह ने कहा कि योग तो हमारी प्राचीन संस्कृति में शामिल रहा है। योग भारत की परंपरा रहा है। इसका महत्व आज पूरी दुनिया समझने लगी है। राजयोग मेडिटेशन के प्रयोग से आज आठ हजार से अधिक हृदय रोगी स्वस्थ हो गए हैं। उनका हार्ट के ब्लॉकेज अब पूरी तरह से खुल गए हैं और सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। भारत सरकार ने देशभर के 18 जिलों में योग कराने की जिम्मेदारी संस्थान को सौंपी है। इनमें राजस्थान के सिरोही, नागौर, भीलवाड़ा और जालौर जिलों में योग के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है। 
योग का महत्व पूरी दुनिया समझने लगी है
शांतिवन के मुख्य अभियंता बीके भरत भाई ने कहा कि आज इस पावन परिसर से योग कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इससे महीनेभर तक लोगों को योग के फायदों से रूबरू कराया जाएगा। इसका लाभ हजारों लोगों को मिलेगा जो उनके जीवन परिवर्तन में सहायक होगा।
योगाचार्य ने कराए विभिन्न आसन…
 
कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व 2004 से योगा करा रहे सुमेरपुर के वरिष्ठ योग शिक्षक व सेवानिवृत्त प्राचार्य हनुमांत सिंह ने कैंप में शामिल स्कूल विद्यार्थियों, गणमान्य लोगों, अतिथियों और ब्रह्माकुमारी संस्थान के भाई-बहनों को योग के विभिन्न आसन बताए। उन्होंने बताया कि किस आसन के प्रयोग से हम किस रोग को ठीक कर सकते हैं। साथ ही उनका महत्व बताते हुए सभी से अभ्यास कराया। इस दौरान सभी ने उत्साह के साथ योग के आसन किए और इन्हें आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर पतंजलि युवा भारत विंग के स्टेट को-ऑर्डिनेटर नरेन्द्र आस्था, भारत स्वाभिमान विंग के स्टेट काउंसिल मैंबर संस्थान की मैनेजर मुन्नी बहन, ज्ञानामृत मैग्जीन के संपादक बीके आत्म प्रकाश भाई, ग्लोबल अस्पताल माउंट आबू के डायरेक्टर डॉ. प्रताप मिड्ढा, गॉडलीवुड स्टूडियो के कार्यकारी निदेशक बीके हरीलाल योग शिक्षक कमलेश भाई, राकेश भाई, बीके भानू, बीके मोहन, बीके अनूप, बीके धीरज, बीके अमरदीप, बीके कृष्णा, बीके जीतू समेत सहित तीन हजार से अधिक भाई-बहन उपस्थित रहे। 
 
फोटो- २१ एबीआर 01- योगासन करते कैंप में शामिल शिविरार्थी। 
फोटो- २१ एबीआर 02- योग करते अतिथि।
Exit mobile version