Media Wing Brahma Kumaris

Gwalior – World Disability Day Program, राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम

Gwalior (MP): 3 दिसंबर को राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस) को राजयोग द्वारा सकारात्मक सोच दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें चेयरमैन ऑल इंडिया डिसएबल बोर्ड आदरणीय अमरजीत सिंह पूर्व शिक्षा मंत्री यूपी पधारे. जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं सभी को दी और आश्वस्त किया समाज सेवा में सदा हम तत्पर हैं. हमारा जीवन समाज सेवा के लिए है. साथ ही डॉक्टर बीनू बहन  कानपुर से पधारी जिन्होंने राजयोग का बहुत ही सुंदर अनुभव सुनाया. जब से वह संस्था से जुड़ी है उनको राजयोग द्वारा सच्ची मन की शांति प्राप्त हुई है.
गोल्डन  वर्ल्डरिट्रीट सेंटर ग्वालियर प्रभारी ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ने सभी का स्वागत किया, धन्यवाद भी किया एवं समाज सेवा में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए संकल्प किया और साथ ही संदेश दिया कि हमें डर पर जीत पानी है और भगवान को सच्चा साथी बना कर जीवन को सुख शांति से संपन्न करना है. इस कार्यक्रम में गोहद प्रभारी ब्रम्हाकुमारी रुकमणी बहन ग्वालियर के अनेक सेवा केंद्रों से पधारे सुमन बहन, भावना बहन ज्योति बहन  कंचन बहन, शिवकुमार भाई, अरविंद भाई भी उपस्थित रहे. सैकड़ों भाई बहनों ने लाभ लिया धन्यवाद.
Exit mobile version