Abu Road (RJ): A 5-day “Health, Wealth and Happiness” Carnival on the auspicious occasion was inaugurated at Brahma Kumaris Headquarters at its Shantivan Campus by Rajyogini Dr. BK Dadi Janki, Chief of the Brahma Kumaris, Rajyogini Dr BK Dadi Ratanmohini, Joint Chief of the Brahma Kumaris, and Rajyogini BK Dadi Ishu , Joint Chief of the Brahma Kumaris.
The special guests who participated were Mr. Jagsi Ram Koli, MLA from Reodar (Sirohi) and Mr. Samaram Garasia, MLA from Abu-Pindwara, Mr. Suresh Sindal, Municipal Chairman of Abu Road and Mr. Umesh Chhangani, Vice-President of Shivsena, Rajasthan State .
BK Dadi Ratan Mohini and BK Dadi Ishu conveyed their best wishes on occasion of Maha Shivratri. BK Karuna, Media Wing Chief expressed solidarity with the Indian Security Forces and gave out the message of One God and One World Family.
Mr. Samaram Gasaria, MLA of Abu-Pindwara congratulated Brahma Kumaris on taking up the work of bringing Golden Age in Bharat. He also appreciated the social activities like water conservation and drug de-addiction being done by them. Mr. Jagsiram Koli, legislator from Reodar(Sirohi) offered his co operation for any future works. BK Bharat, Head of the Social Activity group of Brahma Kumaris who has put up this beautiful carnival welcomed everyone.
Various stalls on Incorporeal God Shiva, Paradise, Experiential stalls on self realization and God realization, Value based games, De-addition, Save water and Yogic farming awareness booths, and Amarnath caves, etc. were displayed in this Spiritual Carnival.
New in Hindi:
महा-शिवरात्रि महोत्सव पर हेल्थ, वेल्थ, हैप्पीनेस आध्यात्मिक कार्निवाल का शुभारम्भ
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जो ग्रामीणों को जैविक, यौगिक खेती, जल संवर्धन और नशामुक्ति का प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह सराहनीय है। इससे आस पास के लोगों को इसके प्रति जागरूकता आयेगी। परमात्मा का दर्शन और स्वर्गिक दुनिया निश्चित तौर पर लोगों को आकर्षित करने वाली है।
कार्यक्रम में आबू रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि यह संस्थान लगातार लोगों की बेहतरी के लिए प्रयास कर रहा है। जो जन जन में ईश्वरीय संदेश के साथ सरकारी मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद की है उससे शिवरात्रि महोत्सव का मेला सार्थक हो गया। आबू पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि 15 दिनों तक यह संस्थान पूरे गॉंव गॉंव में जाकर लोगों का पानी, बिजली, खेती, स्वच्छता और नशामुक्ति का अभियान चलाया है वह बहुत ही लाभकारी होगा।
इस अवसर पर संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि यह स्वर्गिक दुनिया निश्चित तौर पर लोगोंं को लुभा रही है। यही आने वाली दुनिया होगी जिसमें हमें चलना है। इसलिए हमें अभी से अपने जीवन में मूल्यों को धारण करने का प्रयास करना चाहिए। यह उसका लाईव चित्रण है। कार्यक्रम में संस्था के सूचना निदेशक बीके करूणा ने कहा कि आस पास के लोगों के लिए इस बार शिवरात्रि पर ऐसा अनोखा मेला सौगात के रूप में मिला है जो जीवन बदलने वाला है।
समारोह में शांतिवन के प्रबन्धक बीके भूपला तथा नगरपालिका चेयरमैन सुरेश सिंदल ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में इस संस्थान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसलिए यह मेला भी निश्चित तौर पर लोगों के लिए उपयोगी होगा।
नयी दुनिया में तब्दील हुआ शांतिवन: इस कार्निवाल के लगाने से पूरा शांतिवन परिसर जगमग रोशनी से नहा रहा है। अन्दर प्रवेश करते ही पूरा माहौल प्राकृतिक छंटा से भरपूर हो रहा है।फोटो, 2एबीआरओपी, 1, 2, 3, 4 कार्यक्रम का फीता काटकर उदघाटन करती दादी जानकी, दादी रतनमोहिनी तथा अन्य। शिवध्वजारोहण करते अतिथि,