“Making Bharat the World Guru” – International Festival of Brahma Kumaris in Bhopal

680

Bhopal (MP) : Brahma Kumaris, Bhopal in  organized a seven day International Festival with the theme of ‘Making Bharat The World Guru’ again. Mr. Shivraj Singh Chauhan, Former Chief Minister of Madhya Pradesh and National Vice President of BJP was the Chief Guest of this function.

Mr. Chauhan, speaking on this occasion, said that the Brahma Kumaris are doing the real work of making Bharat the World Guru again. The ancient civilization of India was pure and great. The Brahma Kumaris sisters by using Godly knowledge and Rajyoga are doing the work of character development.  Brahma Kumaris are doing a good job by inculcating good character through meditation. It is working since 1936 to make India a world leader. It teaches concept of one God, one World Family”.  He said that he considers himself very fortunate to be a part of the Brahma Kumaris family.

BK Karuna, Chairperson of the Media Wing of Brahma Kumaris, Mount Abu said that the organization is working in 140 countries. There are 40,000 dedicated Brahma Kumaris sisters and 10,000 dedicated brothers. More than 10 lakh families learn yoga at Brahma Kumaris centers everyday. The core philosophy being taught here is One God, One World, One Family. The dedicated efforts of the members of Brahma Kumaris Organization will definitely make Bharat the World guru again.

BK Mohan Singhal, Chairperson of the Scientists and Engineers Wing of Brahma Kumaris, in his remarks said that animals, birds and the five elements of nature too are part of this one World Family. We must learn to live in harmony with all.

BK Sasha from Russia said that he has been practising Rajyoga with the Brahma Kumaris from the past 29 years. It is very effective in helping one experience peace, love and harmony. This spiritual knowledge will definitely make Bharat the World teacher again.

Rajyogini BK Avadesh, Head of the Bhopal Zone of Brahma Kumaris, in her welcome address said that India can give the treasure of spiritual knowledge to the west. Self transformation is the only way to world transformation.

BK Banarasi, Executive Secretary of the Medical Wing of the Brahma Kumaris, said that Rajyoga Practice can cure many diseases. He said heart blockages are opened within six months through Rajyoga treatment system. He said that he want to see Bhopal as a healthy city.

Rajyogini BK Shukla, National Coordinator of Security Service Wing of Brahma Kumaris, Delhi also expressed her good wishes. 

Representatives from Russia and China were also present at this function. Beautiful song and dance performances entertained the audience. A book detailing the work of the 20 service wings of Brahma Kumaris was also released at this function.  BK Shailja from Chhatarpur gave the vote of thanks.


News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज सच्चे अर्थों में भारत को विश्वगुरू बनाने का कार्य कर रहीं – शिवराज सिह चैहान

भारत कों विश्वगुरू बनाने 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दूसरा दिन

विदेशी कलाकारों नें वंदेमातरम नृत्य प्रस्तुत कर सभा को देशप्रेम के भाव से भर दिया

भोपाल: भारत प्राचीन देश है। यहां की सुस्कृति बहुत प्राचीन एवं पावन है। जब कई देशों में सभ्यता विकसित नहीं हुई थी उसके पहले हमारे देश में वेदों की रचना हो गई थी। ब्रह्माकुमारीज की दीदियां ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग की साधना के द्वारा चरित्र का निर्माण कर ववित्र बनाकर ब्रह्म सवरून बना रही हैं। उन्होनें कहस कि मैं अपने आप को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं एवं मैं भी इस ईश्वरीय परिवार का सदस्य हूं। ब्रह्माकुमारीज भारत को विश्व गुरू बनानें में 1936 से लगातार कार्य कार्य रही हैं। उक्त उद्गार ब्रम्हाकुमारी भोपाल जोन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित मुख कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमुत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चैहान जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए ।

ब्रह्मकुमारीज मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजयोगी करूणा भाई जी नें कहा कि 140 देशों में ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेन्द्र कार्य रहे हैं, जिनका संचालन बहनें करती हैं। ब्रह्माकुमारीज में तीन बातें सिखाई जाती हैं। एक ईश्वर, एक विश्व, एक परिवार। ब्रम्हाकुमारीज में 40000 समर्पित बहनें, 10000 समर्पित भाई, एवं 10 लाख परिवार प्रतिदिन ईश्वरीय ज्ञान एवं योग प्रतिदिन ब्रह्माकुमारीज में जाकर सीखते हैं। ब्रह्माकुमारीज के सदस्य प्रतिदिन 4 बजे से नींद का त्याब कर ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तपस्या करते है। ऐसे तपस्वियों के तप से भारत निश्चित ही निकट भविष्य में विश्व गुरू बन कर रहेगा।

वैज्ञानिका एवं अभियंता प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.के. मोहन सिंहल जी नें कहा कि पूरे धरती एक कुटुंब हैं, जिसमें प्रकृति के पांच तत्व, जानवर एवं पक्षी भी आते हैं। ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा में सबको साथ लेकर चलनें की कला थी। वे सहज ही दूसरों के मन को जीत लेते थे। हमे भी दूसरों के मन जीतनें है। हमें जियो और जीने दो कि सिद्वांत पर चलकर सभी को जीनें का अवसर प्रदान करना है। पुरूष अर्थात आत्मा और प्रकृति के इस रंगमंच में हो रहे खेल को समझना है। धर्म अर्थात धारणओं की रक्षा एवं सम्मान करना है।

रसिया से पधारे ब्रदर सासा जी नें कहा कि वे पिछले 29 वर्षों से ब्रह्माकुमारज से जुड.कर योग का अभ्यास कर रहे है। उन्होनें पाया कि ब्रह्म ज्ञान बहुत सरल है, सम्पन्नता से भरपूर है। और इस ईश्वरीय ज्ञान से प्रेम प्यार, आनंद, शक्ति आदि मिलती है, जिससे पवित्रता आती है। इस ज्ञान को सारे विश्व में फैलाएंगे तो भारत निश्चित ही विश्व गुरू बन जाएगा।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए ब्रह्माकुमारीज, भोपाल जोन की निदेशिका राजयोगिनी बी. के. अवधेष बहन जी  नें कहा कि भारत समुद्र के जहाज जैसा है जहां से पंछी उड़ जाता है, लेकिन उसे वापस वहीं आना पड़ता है। ठीक इसी तरह पाश्चात्य देशों के लोगों को सुख-शांति, समृद्धि एवं आनंद चाहिए तो भारत में ही आना होगा। भारत की सभ्यता को समझना एवं मानना होगा। इस वर्ष की दीवाली में हम नई संस्कृति एवं सभ्यता अपने जीवन मेें धारण कर भारत को विश्व पुनः विश्व गुरू बनाने के लिए अपना सहयोग दे सकते हैं।

Previous articleKarnal (HR)): The Brahma Kumaris Sisters Meeting with the Chief Minister of Haryana, Mr Manoharlal Khattar
Next articleHolistic Well-being Campaign for Medical Professionals