Media conference organized on the occasion of 6th ascension anniversary of Rajyogini Sarala Didi ji

23
अहमदाबाद, दिनांक: 15/6/2025, रविवार
ब्रह्माकुमारीज के पूर्व क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी सरला दीदी जी के 6वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में अहमदाबाद में सुख शांति भवन गुजरात के क्षेत्रीय कार्यालय में “डिजिटल युग में मूल्य आधारित पत्रकारिता के लिए चुनौतियां एवं समाधान” विषय पर मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।

(1) मूल्य आधारित पत्रकारिता पर आयोजित सम्मेलन में अहमदाबाद से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।
(2) विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 5 मिनट की टिप्पणी दी गई।

वैश्विक आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज द्वारा अहमदाबाद के कांकरिया स्थित गुजरात क्षेत्रीय कार्यालय सुख शांति भवन में गुजरात की ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व प्रमुख स्वर्गीय राजयोगिनी सरला दीदी की छठी पुण्यतिथि पर मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
डिजिटल युग में मूल्य आधारित पत्रकारिता की अनेक चुनौतियों और समाधानों को लेकर आयोजित इस मीडिया सम्मेलन के आरंभ में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। साथ ही सामूहिक प्रार्थना भी की गई कि ईश्वर उनके परिजनों को इस आकस्मिक आपदा में शक्ति और संबल प्रदान करें।

मीडिया सम्मेलन में राजयोगिनी नेहा दीदी, प्रो. डॉ. सोमनाथ वडनेर, श्री केतनभाई त्रिवेदी, श्री आलमदार बुखारी, डॉ. जयेश पारकर, श्री मनोहर वरियानी, श्री योगेश पंड्या, श्री ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा, शंकरलाल प्रजापति, चिराग शाह जैसे गणमान्य व्यक्तियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।

इस सम्मेलन में जलगांव, महाराष्ट्र से आए प्रो. डॉ. सोमनाथ वडनेरे उद्घाटन के मुख्य भाषण में कहा कि आज समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है, डिजिटल मीडिया की चुनौतियों के बावजूद इसका समाधान व्यक्ति पर आधारित है। इस समय अपने मूल्यों से समाज को सही दिशा देकर चुनौतियों का समाधान करना वर्तमान समय की बड़ी मांग है। उन्होंने अपने भाषण में कई घटनाओं का वर्णन किया और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सभी से आध्यात्मिक जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया।

चित्रलेखा के डिजिटल संपादक श्री केतनभाई त्रिवेदी ने कहा कि समाज में मूल्य उन्मुख व्यक्ति यदि पत्रकार बन जाए तो मूल्य उन्मुख पत्रकारिता को और गति मिलेगी। अपने भाषण में उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा आयोजित इस तरह के सम्मेलन की आवश्यकता पर बल दिया।
गुजरात टुडे के सह संपादक श्री आलमदार बुखारी ने कहा कि समाचार पत्रों के मालिकों, संपादकों और वरिष्ठ निर्णयकर्ताओं के लिए इस तरह का संगठन अवश्य आयोजित किया जाना चाहिए और कहा कि पत्रकारों के लिए भी अपने कर्तव्यों में मूल्यों को संरक्षित करना आवश्यक है।

टीवी 9 के धार्मिक शो के एंकर डॉ. जयेश पारकर, हिंदू सिंधी दैनिक के संपादक मनोहर वरियानी, पीआईबी के पूर्व ब्यूरो चीफ योगेश पंड्या ने भी अपने विचार रखे।

राजयोगिनी  नेहा दीदी ने अपने आशीर्वाद भाषण में सभी को मानवीय मूल्यों की अनुभूति के साथ सच्चे अर्थों में समाज सेविका बनने की प्रेरणा दी तथा प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से वर्तमान पत्रकारिता जगत के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी कि वे मूल्य आधारित पत्रकारिता करने के साथ-साथ दैवीय शक्तियों से प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने अनेक चुनौतियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने वाली पत्रकारिता को अपनाने का आशीर्वाद दिया।

सम्मेलन का संचालन ब्र. कु. डॉ. नंदिनी बहन ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी मीडिया कर्मियों ने राजयोगिनी सरला दीदी को उनकी पुण्य स्मृति के अवसर पर मूल्य छड़ी भेंट की तथा अनूठे तरीके से श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ब्रह्माभोजन किया|

Previous articleSister Jayanti at International Day of Yoga events at European HQ of UN, Palais des Nations, Geneva
Next articleGulbarga (KA): National Media Seminar Organised at Amrit Sarovar Retreat Centre