Media Wing Brahma Kumaris

Media Seminar in Bhilwara, Rajasthan

Bhilwara (RJ): Media Seminar on ‘Values and Challenges Before Media’

was inaugurated by Mr. Vitthal Shankar ji, Member of Legislative Assembly (MLA), Bhilwara.  Others speakers who addressed the seminar are: Prof. Kamal Dixit, Chief of Society of Media Initiative for Values, Indore, Mr. Surendra Chaudhary, Editor, Dainik Bhaskar, Bhilwara, Mr Ram Sharma,, Dy. News Editor, Rajasthan Patrika, Bhilwara, Pramod Tiwari, Correspondent, ETV, Mr. Shyam Sunder Joshi, Ex. Joint Director, Public Relations, Govt. of Rajasthan, Laxminarayan Dad, Ex. Chairman, UIT, Bhilwara, BK Indra behen, Incharge, Brahma Kumaris Centres, Bhilwara District, BK Sushant, National Coordinator,Media Wing, Delhi; BK Shantanu, Headquarters Coordinator, Media Wing,  Mount Abu, BK Komal, Editor, Peace News, Peace of Mind TV, Mt. Abu,, BK Amolak Bhai, Professor of Engineering, Bhiwara etc.
The gist of the seminar is how media persons continue to face challenges that have eroding the freedom and authenticity of press, TV, Radio etc that is owned and operated by big business house.
The speakers stressed on how journalists can practice and experience spiritual values, meditation and positive life style that empower the mind and hearts to face the day-to-day challenges.
The seminar was jointly organised by Media wing of Brahma Kumaris of Bhilwara and Mount Abu.

भिलवाडा(राजस्थान) में मीडिया संगोष्ठी का आयोजन : न्यूज़ एंड फोटो

मूल्यों को बनाये रखने तथा चुनोतिया का सामना करने के लिए आत्म बल तथा आन्तरिक शक्तियों  को जगाये… प्रो. कमल दीक्षित

भिलवाडा , 21 जनुअरी 2017, प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज स्थानीय पथिक नगर में ब्रहमाकुमारीज के नवनिर्मित ओमशांति सभागार में एक मीडिया संगोष्ठी विषय “मीडिया के समक्ष मूल्य व चुनोतिया” का आयोजन किया गया l मीडिया कर्मी के लिए आयोजित इस संगोष्ठी में भिलवाडा के वरिष्ठ पत्रकारों सहित अनेक पत्रकारों एव मीडिया कर्मियों ने भाग लिया l

संगोष्ठी का उद्घाटन शहर विधायक भ्राता विट्टल शंकर अवस्थी जी, मुल्यनुगत अभिक्रम समिति के राष्ट्रीय संयोजक भ्राता कमल दीक्षित, भिलवाडा सेवाकेन्द्र इंचार्ज बी.के. इंद्रा बहन, माउंट आबू से पधारे मीडिया विंग के मुख्य पधाधिकारी बी. के. सुशांत, बी. के. शान्तनु, बी. के. कोमल, यू. आइ. टी. के पूर्व चेयरमैन भ्राता लक्ष्मी नारायण डाड, राजस्थान पत्रिका के डिप्टी न्यूज़ एडिटर भ्राता श्री राम शर्मा, इ.टीवी. के भ्राता प्रमोद तिवारी, पूर्व पी.आ.रो. भ्राता श्याम सुंदर जोशी, दैनिक भास्कर के एडिटर भ्राता सुरेन्द्र चौधरी, टेक्सटाइल वर्ल्ड के एडिटर भ्राता योगेन्द्र शर्मा, भ्राता डॉ कमला कान्त आदि वरिष्ठ पत्रकारों ने दीप प्रज्जवलन करके किया l

अपने अधक्षीय उद्बोधन में मुल्यनुगत अभिक्रम समिति के राष्ट्रीय संयोजक भ्राता कमल दीक्षित ने कहा कि आज मीडिया में मूल्यों को बनाये रखने तथा चुनोतिया का सामना करने के लिए आत्म बल तथा आन्तरिक शक्तियों  को जगाना होगा, इस हेतु अध्यात्म से ज्यादा सार्थक ओर कोई उपाय नहीं है l अखबार को समाज व सामाजिकता का मुखड़ा बताते हुए आपने कहा पत्रकार चाहे न चाहे उसे सामाजिक दायित्व पूरा करना ही होगा अन्यथा लोग अखबार को अस्वीकार कर देंगे. आपने मीडिया को प्रोफेशन बताते हुए व्यापार के तरह मुनाफा नहीं कमाने कि बात कही l आपने सोशल मीडिया पर कोई फ़िल्टर नहीं होना भी एक चुनोती बताया l अंत में अपने कहा कि समय के परिवर्तन में मीडिया प्रभावकारी इंस्ट्रूमेंट है l

शहर विधायक भ्राता विट्टल शंकर अवस्थी  ने कहा के मीडिया के बिना संसार चल नहीं सकता, आज लोकतंत्र के चारो पिलर में कमिया आयी है, लेकिन आने वाली पीढियों के लिये मूल्यों को बचा कर रखना ही होगा l

दिल्ली से पधारे मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक बी. के. सुशांत ने कहा की चुनोतिया का सामना करने के लिये मूल्यों की आवश्कता है l पत्रकारों के लिए इन्द्रिया केन्द्रित बुद्धि से आत्म केन्द्रित बुद्धि होकर सेल्फ रेगुलेशन होने की आवश्कता है l

संगोष्ठी के आरम्भ में मीडिया विंग के मुख्यालय संयोजक बी.के. शांतनु भाई ने ब्रहमाकुमारीज के द्वारा की जा रही सेवाओ को प्रोजेक्टर द्रारा दिखाते हुए बताया कि पुरे देश में 1000 से भी अधिक कांफ्रेंस सेमिनार का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है, जिसके द्वारा लोगो में नैतिक मूल्य जागृत किये जाते है l

पीस ऑफ़ माइंड टीवी के न्यूज़ एडिटर भ्राता कोमल कहा कि स्वय को अन्दर से मजबूत करे तो ही हम दायित्व का निर्वाह कर पाएंगे इसके लिए अपने राजयोग सीखने का सुझाव दिया l

यू. आइ. टी. के पूर्व चेयरमैन भ्राता लक्ष्मी नारायण डाड ने कहा कि आज पत्रकार का मूल्य बढ़ा है किन्तु पत्रकारिता का मूल्य घटा है, आज ग्लोबलाइजेशन के युग में पत्रकारिता को बाज़ार व पूंजी प्रभावित कर रहा है, एसे समय पर ब्रहमाकुमारीज द्वारा आयोजित इस प्रकार के सेमिनार पत्रकारिता की रीढ़ को मज़बूत करते है l

राजस्थान पत्रिका के डिप्टी न्यूज़ एडिटर भ्राता श्री राम शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ी चुनोती पत्रकार को पत्रकार बने रहने कि है इसके लिए एथिक्स जेसे विश्वसनीयता, ईमानदारी, समर्पण, निडरता आदि की जरुरत हैI

इ.टीवी. के संवाददाता भ्राता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मूल्यों के रक्षा हेतु हम झूट का साथ न दे सत्य का साथ देl

दैनिक भास्कर के एडिटर भ्राता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज गंभीर विषय पर कार्यक्रम हो रहा है जिसके अच्छे परिणाम आयेंगे l आज चुनोतिया बढी है लेकिन पत्रकार को अपने मूल मकसद से हटना नहीं चाहिये l       पूर्व जन सम्पर्क सयुक्त निदेशक भ्राता श्याम सुंदर जोशी ने कहा की मन कि सफाई हेतु समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होने कि आवश्कता है l टेक्सटाइल वर्ल्ड के एडिटर भ्राता योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकार को संजय के समान खेमे में खड़े होने के बजाए निष्पक्ष खड़े रहना चाहिये l     भ्राता डॉ. कमला कान्त ने भी विचार व्यक्त किये l

भिलवारा सेवाकेन्द्र इंचार्ज बी.के. इंद्रा बहन ने सभी का स्वागत किया तथा  कार्यक्रम का संचालन बी.के. तरुणा बहन ने किया तथा बी. के. अमोलक भाई ने सभी का धन्यवाद किया l  कुमारी अमीषा व पायल ने स्वागत डांस किया.

प्रजापिता ब्रहमाकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय ए-1, पथिक नगर, गेट न.17. भीलवाडा
Email: bhilwara@bkivv.org

Exit mobile version