Media Wing Brahma Kumaris

Media Seminar on ‘Need For Spirituality In Media’ in Aligarh

Aligarh (UP): The Brahma Kumaris center in Aligarh organized a program called ‘Need of Spirituality in Media’. The guests on the stage included editor of Dainik Swaraj Mr. Ratan Vaarshnaye, Legislator Anil Parashar’s wife Mrs. Hemlata Parashar, Former additional Information director Mr. Yatish Chandra Gupta, Veteran press photographer Mr. Shyam Sunder Sharma, BK Kamlesh and BK Satya Prakash.

Brother BK Kamlesh said that spirituality in media is the need of the hour. Media professionals work hard but most of their energy is spent in making negative news. The result of which is stress, discontent and strained relations in their own lives. If they bring spirituality into their lives, it will automatically reflect in their work and do good to the society.

BK Satya Prakash acknowledged the journalists of Aligarh, who have been working in consonance with Brahma Kumaris for a long time. Its effect is easily visible in the quality of Journalism in the area.

Mr. Vaarshnaye said that he finds Madhuban in Mount Abu to be heaven on earth. Mrs. Hemlata talked about her association with the organization and how it gives her peace and happiness. BK Kamlesh apprised everyone about the personality of Jagadamba Saraswati, the divine mother figure of Brahma Kumaris, as it was her remembrance day.

New in Hindi:
1- प्रोग्राम नेम: मीडिया में आध्यात्मिकता की आवश्यकता
2- प्रोग्राम डेट: 24 जून 2019
3- प्रोग्राम वेन्यू: ब्रह्माकुमारीज सत्यधाम अलीगढ़
4- ऑर्गेनाइजर ऑफ प्रोग्राम: ब्रह्माकुमारीज सत्यधाम अलीगढ़
5- गैस्ट्स ऑन स्टेज: दैनिक स्वराज के संपादक रतन वार्ष्णेय, विधायक अनिल पाराशर की पत्नी हेमलता पाराशर, सेवानिवृत्त सहायक सूचना निदेशक यतीश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ प्रैस फोटोग्राफर श्याम सुन्दर शर्मा, ब्र.कु. कमलेश, सत्य प्रकाश, प्रज्ञा।
6- गेस्ट्स लाइटिंग कैंडल्स: उपरोक्त
7- स्पीकर्स ऑफ द प्रोग्राम: उपरोक्त
8- की नोट स्पीच बाय: ब्र.कु. सत्य प्रकाश शर्मा, कमलेश, संपादक रतन वार्ष्णेय
9- स्पीच कंटेंट: कार्यक्रम में बोलते हुए ब्रम्हाकुमारी कमलेश ने कहा कि मीडिया में आध्यात्मिकता की आवश्यकता समय की महत्वपूर्ण भाग है आज देखा जा रहा है कि मीडिया से जुड़े सभी लोग बहुत परिश्रम करते हैं परंतु पत्रकारिता में जो सिद्धांत मान लिया गया है कि गुड न्यूज इज नो न्यूज़ इस कारण पत्रकारों का सारा ध्यान नकारात्मक न्यूज़ खोजने, उनकी एडिटिंग व संपादन करने फोटोग्राफी आदि करने में लगता है जिस कारण उस अपराध में निहित तनाव जाने अंजाने में पत्रकार बंधुओं में भी ट्रांसफर हो जाता है जिसका प्रतिबिंब व्यवहार में परिलक्षित होने लगता है। इसका सबसे त्वरित प्रभाव उनके परिवार पर पड़ता है और वे असंतुष्ट रहने लगते हैं। अतः सबसे पहले पत्रकार बंधुओं को अपने जीवन में आध्यात्मिकता उतारने की आवश्यकता है। वह आध्यात्मिकता फिर उनकी पत्रकारिता में स्वत: आने लगेगी। एसी पठन-पाठन सामग्री से समाज का कल्याण होने लगेगा।
ब्रह्माकुमार सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा अलीगढ़ में पत्रकार बंधुओं का ब्रह्माकुमारीज़ संगठन के साथ सहयोग शुरू से ही रहा है जिसके चलते ब्रह्मा कुमारीज द्वारा दी जा रही शिक्षाओं का भरपूर प्रचार प्रसार होने के फलस्वरूप जन साधारण को बहुत लाभ पहुंचा है। इसकेे लिए अलीगढ़ के पत्रकार बंधु धन्यवाद तथा सम्मान के पात्र हैं। दैनिक स्वराज के संपादक रतन वार्ष्णेय ने कहा कि मैं दो बार ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू जा चुका हूं तथा अभी हाल ही में एक सम्मेलन में भाग लेकर आया हूं। मैंने पाया है कि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वहीं है।
विधायक कोल अनिल पाराशर की पत्नी हेमलता ने कहा कि मैं अक्सर ब्रह्माकुमारी संस्था के सेवा केंद्र पर आती हूं। यहां आकर मुझे बहुत शांति व खुशी मिलती है। ब्रह्माकुमारी कमलेश ने सभी को 24 जून मम्मा डे पर मम्मा की विशेषताएं सुनाईं तथा सभी ने मिलकर मम्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।
10- सेंटर इंचार्ज नेम: ब्रम्हाकुमारी कमलेश
11- कांटेक्ट नंबर: 8191803007
12- सेंटर मेल आईडी: harduaganj@bkivv.org
Exit mobile version