Media Wing Brahma Kumaris

Media Conference & Retreat Inaugurated at Mount Abu

Mt. Abu, June 2. Rajasthan Minister of Women and Child Welfare Anita
Bhadel on Saturday exhorted media professionals to take up the
challenges of promoting positive values in their respective
organisation so as to check negativity in media coverage.

Speaking at the inaugural session of the Media Conference at the
picturesque Gyan Sarovar complex in Mt Abu as Chief Guest, she said
media responsibility needs to be encouraged in promoting religious
harmony, national character, unity and integration besides protecting
the interests of weaker sections of the society. “The media should do
introspection, what Devarishi Narad ji, considered as first
journalist, preached can be adopted as self-imposed code of conduct by
the 21st century media. Literary personalities and journalists had
made a valuable contribution in strengthening the fight for freedom of
India, they can now play similar role in bringing social
transformation, she added.

She was joined by more than a dozen media personalities in
inaugurating the conference by lighting of traditional lamps. Earlier
Brahma Kumaris felicitated the guests by presenting bouquets. The
Madhurvani group led by BK Satish presented welcome song. Simoni from
Chandigarh enthralled the gathering of media persons who had arrived
from different states and Nepal.

Brahma Kumaris Secretary General BK Nirwair in his video message said
that media should work earnestly to give right direction to 65 crore
Indian youth who need to be involved in creative work. The media can
also help in diffusing the tensions that dominantly display presence
in social environment, he said.

Media Wing chairperson BK Karuna said that the wing had been
organizing events to popularise the philosophy and practice of
positive and value based journalism.

Prof Kamal Dixit, National Convener, Society of Media Initiative for
Values, said that media had risen to the occasion when the society
called to reset the Media Agenda in Nirbhaya and Arushi cases. “We did
a lot in motivating the people when central government launched Swachh
Bharat Abhiyan to bring awareness about hygiene/sanitation. But the
media can’t turn its eyes over violation of constitutional rights, he
observed.

Prof Sanjeev Bhanawat, HoD, Mass Communications, Rajasthan University,
Anshuman Tiwari, Editor, India Today and other speakers sought to
convey that  focus should be to create, sustain, and become a reliable
and a viable medium, broad and value based platform to educate and
guide the public on the experiential path of inner empowerment.

Media Wing vice chairperson BK Atam Prakash said many media persons
had come forward to join hands to work together for the noble task of
self, social and world transformation.  Wing’s Headquarter coordinator
BK Shantanu offered vote of thanks. Mumbai based famous singer Om Vyas
presented a beautiful song. The dignitaries were honored with shawls
and mementos. EOM

Hindi News

व्यवस्था सुधारने के लिए मीडिया से सकारात्मक सोच अपनाने का आहवान ज्ञान सरोवर में मीडिया सम्मेलन का शुभारंभ 

ज्ञान सरोवर (माउंट आबू )। राजस्थान की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनिता भदेल ने भारत को आजादी दिलाने के लिए साहित्यकारों व पत्रकारों के बहुमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि ये दोनों वर्ग नये भारत की सरंचना करने में एक बार फिर अहम भूमिका निभा सकते हैं। आज ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान सरोवर परिसर में मूल्य आधारित समाज के लिए मीडिया एजेन्डा की पुनर्रचना विषय पर संस्था के मीडिया प्रभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाले मीडिया में हिंसा से सम्बद्ध समाचार प्राथमिकता से प्र्रस्तुत करने की होड़ लगी है। सोशल मीडिया  का जमाना आ गया है लेकिन इसमें भी कई कमियां हैं। जिनके बावजूद लोग उस पर ज्यादा विश्वास करने लगे हैं। दीप प्रज्जवलित करके प्रारंभ किये गये सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद प्रथम पत्रकार माने जाते हैं, वर्तमान समय में उनके आदर्शों को आचार संहिता के रूप में अपनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। प्रत्येक पत्रकार को यह सोचना होगा कि समाचार महत्वपूर्ण है या कि सामाजिक सरोकार। जिस तरह जीवन के हर क्षेत्र में मूल्यों में गिरावट अनुभव की जा रही है, उसे देखते हुए यह जरूरी है कि पत्रकार आत्मा की आवाज सुनें और समाज को सही दिशा देने के अभियान में ईमानदारी से सहयोग करें। व्यवस्था सुधारने के लिए सकारात्मक सोच अपनाने का जो आहवान ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा किया जा रहा है उससे जुडऩा समय की मांग है।

सम्मेलन के प्रारंभ में ब्रह्माकुमारी बहनों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छों द्वारा अभिनंदन किया। मधुर वाणी गु्रप के सदस्यों सतीश भाई,नीतिन भाई, गोविंद भाई ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। चंडीगढ़ से आई बालिका सिमोनी ने जब झूम झूमकर हर कली, बार बार कह चली, गीत पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया तो भारत व नेपाल के विभिन्न भागों से आए मीडियाकर्मी झूम उठे।

संस्था के महासचिव बीके निर्वैर भाई ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि चारों तरफ तनाव का माहौल दिखाई दे रहा है। इसे कम करने के लिए जरूरी है कि नकारात्मकता को हावी न होने दिया जाए। मीडिया देश की पैंसठ करोड़ युवाओं को सही दिशा निर्देश देकर घर-घर जागृति लाने के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बन सकता है।

मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज ने सरकार के साथ स्वच्छता, योग व जैविक कृषि अभियान को सफल बनाने में मीडिया के सहयोग से ठोस कदम आगे बढ़ाये हैं। योग के साथ साथ राजयोग से मानसिक शांति प्राप्त करने का लक्ष्य पाया जा सकता है। सोसायटी ऑफ मीडिया इनीशिएटिव फॉर वैल्यूज के राष्ट्रय संयोजक प्रो. कमल दीक्षित ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा मूल्य आधारित समाज की पुनर्रचना के लिए मीडिया को सशक्त मंच प्रदान किया जा रहा है। संवैधानिक अधिकारों का जब सर्वत्र हनन हो रहा नजर आता है तो यह हमारा नैतिक दायित्व है कि इस स्थिति में समाज के साथ उसी प्रकार उठ खड़े हों जिस तरह से निर्भया व आरूषि कांड में हमने दमखम दिखाया था।

राजस्थान विश्वविद्यालय में दूरसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत, इंडिया टूडे के संपादक अंशुमान तिवारी ने भी मीडिया से सकारात्मक व सामाजिक सरोकार को अधिक महत्व देने का आहवान किया।

मीडिया प्रभाग उपाध्यक्ष बीके आत्मप्रकाश ने कहा कि आध्यात्मिकता के समावेश से पत्रकार सामाजिक परिवर्तन लाने में महती भूमिका निभा सकते हैं।

इंदौर जोन की क्षेत्रीय संयोजिका बीके हेमलता ने राजयोग का अभ्यास कराकर शांति की अनुभूति कराई।

प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके शांतनू भाई ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मुंबई के सुप्रसिद्ध गायक ओम व्यास ने गीत प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।

MEDIA INAUGURAL PDF

Exit mobile version