Media Wing Brahma Kumaris

Pavan Kumar Bansal, Ex Railway Minister ​Inaugurates National Youth Retreat on “Youth – the Architect of Tomorrow” at Mount Abu

Abu Road/Mt Abu: Mr. Pavan Kumar Bansal, Ex Railway Minister, Govt. of India and Senior Leader of Indian National Congress Inaugurated the ​National Youth Retreat on theme : Youth – the Architect of Tomorrow” here. This National Retreat ​has been organised by the Youth Wing of Rajyoga Edcuation and Research Foundation and Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya at ​its ​Global Auditorium, Manmohini Complex, Shantivan, ​Abu Road. 
Brother ​BK Nirwair, Secretary General of Brahma Kumaris, Mount Abu, Mr. Shyam Singh Rajpurohit, State Director of Nehru Youth Centre Association, BK Chandrika, Vice Chairman​,​ Youth Wing​, Ahmedabad in their address focused commonly on the great role the youth around the world has to play, Indian youth in particular stating that the whole world is looking at India and every body’s attention is on ​Indian youths because they can transform the entire world. They know that they are capable to build up the future.
​All the honoured speakers inspired the youngsters that they must keep themselves away from the mental illness. They must invest their physical, mental and intellectual energies on innovative activities.

All the youth were getting drenched by the downpour of Wisdom and were enjoying the natural rainy weather, pleasant climate of Aravali mountain ranges. They were highly motivated and got committed to prove themselves to become “The Architect of Tomorrow”. More than 250 youth from across the country came to attend the program.

Hindi Press Release 1:

इंसानियत मनुष्य का सबसे बड़ा शस्त्र, अध्यात्म एक दिन नहीं प्रतिदिन सीखने की जरूरत-बंसल
युवाओं के कार्यक्रम में बोले पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल, राजनीति में भी अध्यात्म की जरूरत
आबू रोड, 21 जुलाई, निसं। इंसानियत जिसके अन्दर है उसे पूरा विश्व सम्मान करता है। क्योंकि इंसानियत से ही व्यक्ति की पहचान होती है। अध्यात्म एक दिन का नहीं बल्कि प्रतिदिन सीखने की जरूरत है। उक्त उदगार भारत सरकार के पूर्व केन्द्रिय रेलमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने व्यक्त किये। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के मनमोहिनीवन ग्लोबल आडिटोरियम में युवाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। 
उन्होंने कहा कि मैं जब तक यहॉं नहीं आया था मेरा कुछ अधूरा लगता था। परन्तु यहॉं आकर सब चीज भरपूर हो गया है। राजनीति में भी अध्यात्म के सही मायने की समझने और जानने की आवश्यकता है। यहॉं की शिक्षा यदि युवा अपने जीवन में थोड़ा भी अपना ले तो वे स्वामी विवेकानन्द सहज ही बन सकते हैं। यही युवाओं का लक्ष्य होना चाहिए। 
ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि युवा ही है जो देश और समाज की तकदीर बदल सकते हैं। उनके व्यवहार और कर्म से ही मनुष्य की असली पहचान उजागर होती है। आज पूरे समाज की निगाह युवाओं पर टिकी है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान का युवा प्रभाग इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।  धार के पूर्व सांसद सूरज भान सोलंकी ने कहा कि यहॉं आने के बाद पता चलता है कि जीवन का लक्ष्य क्या है। जिस मनुष्य के जीवन में मूल्यों के लिए स्थान नहीं है उसका जीवन मनुष्य का नहीं है। 
राजस्थान के नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि युवाओं के उपर देश को आगे ले जाने का जिम्मा है। इसलिए युवाओं को आदर्श जीवन अपनाकर नये समाज निर्माण का प्रयास करना चाहिए। प्रत्येक माता-पिता का यही सपना होता है। इस सपने को पूरा करने का लक्ष्य रखना चाहिए। प्रभाग की उपाध्यक्ष बीके चन्द्रिका, राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बीक चन्द्रिका, प्रभाग की मुख्यालय कोआर्डिनेटर बीके आत्म प्रकाश तथा भीनमाल की बीके गीता ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 
Hindi Press Release 2: 

मनमोहिनी वन (शांतिवन) दिनांक:२० से २४ जुलाई२०१८ के दौरान युवा प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की रिट्रीट का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन बारिश के खुशनुमा मौसम में दिनांक २० जुलाई सायं ६ बजे ग्लोबल ऑडिटोरियम मनमोहिनी कॉम्पलेक्स मे भ्राता निर्वेरजी (सेक्रेटरी जनरल ब्रम्हाकुमारी), भ्राता पवनकुमार बंशल (पूर्व रेल मंत्री) बी.के चंद्रिकाबहन (उपाध्यक्ष युवा प्रभाग) भ्राता श्याम सिंघ राजपुरोहित (राज्य डिरेकटर नहेरु युवा केंद्र संगठन) इत्यादि द्वारा सम्पन हुआ। 

भारत भर से पधारे २५० से अधिक  प्रोफेशनल युवा भाई बहनने भाग लिया। पधारे हुए महानुभावोने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारे संसार की नजर भारत पर है  और भारत के हर व्यक्ति की नजर युवा पर है । युवा पुरे विश्व की काया पलट कर  सकता है ,कल की कला कृति बना सकते है। युवाओ  को  प्रेरित करते हुए  कहा क़ि वे मन की बीमारी  से दूर रहे  वह अपनी शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक शक्ति को  रचनात्मक कार्य में लगाए। सभी युवा भाई बहन ज्ञान  वर्षा के साथ साथ पानी  की वर्षा व अरावली पहाड़ियों  के रिमझिम मौसम का आनंद ले रहे थे। और स्वयं को कल का शिल्पकार बनाने के लिए कटिबद्ध बन रहे थे।

Press Release 3:

सौर उर्जा देख अभिभूत हुए रेलमंत्री, कहा सौर उर्जा का बेहतर विकल्प

आबू रोड, 22 जुलाई, निसं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में दो दिन प्रवास पर आये भारत सरकार के पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल शांतिवन तथा सौर उर्जा का अवलोकन कर अभिभूत हो गये। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा आने वाले समय उर्जा का बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि इससे सूर्य की रोशनी का प्राकृतिक रूप से बेहतर उपयोग किया जा सकता है। यह आश्चचर्य जनक है कि सौर उर्जा से टबाईन का चलना और बिजली का उत्पादन अदभूत रिसर्च है।
इसके बाद उन्होनें डायमंड हॉल में देशभर से आये ध्यान साधना करने वाले संस्था से जुड़े लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति का जीवन बहुत उथल पुथल भरा होता है। ऐसे में ज्ञान, अध्यात्म और राजयोग जीवन को संतुलित करने में मददगार साबित होता है। इससे मनुष्य के जीवन को सहेजा जा सकता है। इसका प्रमाण है कि इतनी बड़ी संख्या में होने के बावजूद भी शांति और सुकुन का माहौल है।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता को जीवन का अंग बनाने से जीवन में शांति और सदभावना का विकास होता है। इसलिए जीवन में राजयोग को प्रतिदिन शामिल करना चाहिए।
दादी से की मुलाकात: प्रवास के दौरान पूर्व रेलमंत्री बंसल ने संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी से मुलाकात की तथा कुशलक्षेम पूछी। इसके साथ ही संस्थान के सेवाओं के बारे में भी चर्चा की। इसके पश्चात ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर, बीके चन्द्रिका भी उपस्थित थी।
सपरिवार आये है पूर्व रेलमंत्री: पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल अपनी पत्नी तथा अपनी दो बहनों के साथ सपरिवार आये हैं। प्रात: काल उठकर ध्यान साधना उनके जीवन का हिस्सा है। बेहद शांत प्रकृति के बंसल ज्यादा समय संस्थान के गतिविधियों को समझने, राजयोग सीखने में दे रहे हैं।

फोटो, 22एबीआरओपी, 1, 2, 3 डायमंड हॉल में सभा को सम्बोधित करते पूर्व केन्द्रिय रेलमंत्री बंसल, तथा स्वागत मोमेंटो भेंट करते बीके मृत्युंजय

 

Exit mobile version