Media Wing Brahma Kumaris

Saoner (Mah.) Centre organized a Ge-together for Journalists

Saoner (MH): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र सावनेर (महाराष्ट्र) की और से पत्रकार भाईयों के लिए स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजन किया गया था.
माउंट आबू से मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. ब्रह्माकुमार शांतनु भाई जी ने पत्रकारों को मार्गदर्शन करते हुए कहा की पत्रकार समाज के चौथे आधारस्तंभ है.  आज समाज में हर क्षेत्र में मूल्यों की गिरावट है, नकारात्मकता का बोलबाला है. ऐसे में सकारात्मक पत्रकारिता आज समय की मांग बनती जा रही हैशांतनु भाई जी ने  सामाजिक बुराइयां और नैतिक मूल्यों पर खुलकर अपनी बात रखी.
उन्होंने आगे कहा की सच्चाई पर कलम चलाना जोखीम बनता जा रहा है. पत्रकार जान पर खेलकर सामाजिक विषमताओं को आगे लाने की कोशिश करता है तो उनकी आवाज दबा दी जाती. उनपर कातिलाना हमले होकर उन्हे अपनी जान तक गंवानी पड़ती है, यह बहुत बडी शोकांतिका है. ऐसे में कई पत्रकार तो अपने को पत्रकार कहलाने तथा चाटुकारिता कर खुद को धन्य मानते है, जिससे पत्रकार को संदेह की नजर से देखा जाता है. यह वस्तुस्थिती है जिसे नकारा नहीं जा सकताइस अवसर पर पत्रकार भाईयों को मार्गदर्शन कर ब्रह्माकुमारी अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने हेतु आमंत्रित किया
इस अवसर पर सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशोर ढुंढेले, वरिष्ठ पत्रकार तेजसिंग सावजी, दीपक कटारे, निर्भीड के संपादक पांडुरंग भोंगाडे, युवा पत्रकार प्रा. योगे पाटील, विजय पांडे, प्रा. विजय टेकाडे आदि ने आज के दौर की पत्रकारिता पर अपने विचार रख बदलती पत्रकारिता की परिभाषा, जोखिम और आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेंटर सावनेर की संस्थापक राज योगिनी सुरेखा, प्रियंका, पत्रकार पीयुष झिंजुवाडीया, अनिल अडकीने, मुकेश झरबडे, रीतेष पाटील, ब्रह्माकुमारी सेंटर के बीके अनिल ढवळे, बीके विनोद मोरे, बीके शशांक डोंगरे आदी प्रमुखता से उपस्थित थे  
सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशोर ढुंढेले तथा  कुछ पत्रकार भाइयों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी पत्रकार भाइयों का शब्द से स्वागत करते हुए सभी को अभिनंदन किया तत्पश्चात ईश्वरीय सौगात और प्रसाद बाँटा गया…
Exit mobile version