‘Stress Free Living’ Workshop for CRPF Personnel in Neemuch (MP)

849

Neemuch (MP): The workshop on “Stree Free Living” was organized at the CRPF’s Welfare Centre Hall in Neemuch. It was attended by all the Higher Officials of the Central Reserve Police Force (CRPF) and their Family Welfare Centre’s Lady Association members.

BK Shruti, Keynote Speaker on the subject, explained various causes of tension and its easy, natural and spiritual measures of remedy to the audience. While highlighting the importance of Rajayoga Meditation, she practically conducted an experiential meditation for all.

BK Jyothi focused on knowledge of Soul, and guided all the participants to an understanding that soul is a different entity from the body.

On this occasion along with the Commandant Mr. Manoj Kumar many other Officers were also present.

At the end, Mrs. Santosh Rawat felicitated BK Shruti and BK Jyothi by offering Shawls and Deputy Inspector General Mr. RS Rawat commended the Brahma Kumaris Organization and both the Sisters for making the event greatly successful.

News in Hindi:

सी.आर.पी.एफ. वेलफेयर सेंटर में ‘तनाव मुक्ति’ कार्यशाला सम्पन्न

नीमच : सी.आर.पी.एफ. ग्रुप सेंटर के वेलफेयर सेंटर के हॉल में महिला संगठन ‘कावा’ की चेयर पर्सन श्रीमती संतोष रावत के प्रयासों से एक तनाव मुक्ति कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें सी.आर.पी.एफ. के उच्चाधिकारियों व परिवार कल्याण केन्द्र की महिला संगठन के सदस्यों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम की शुरूआत में ग्रुप सेंटर के डी.आई.जी. श्री आर.एस.रावत की धर्मपत्नि श्रीमती संतोष रावत ने आगन्तुक अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन एवं ज्योति बहन का स्वागत किया ।

अपने संबोधन में तनाव मुक्ति विशेषज्ञा बी.के.श्रुति बहन ने तनाव के अनेकानेक कारणों एवं उनके निवारण के सहज, सरल आध्यात्मिक टिप्स उपस्थित श्रोताओं को दिये साथ ही राजयोग मेडिटेशन का महत्व समझाते हुए उसका प्रेक्टिकल अभ्यास भी करवाया । बी.के.ज्योति बहन ने आत्मज्ञान पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित महिला पुरूषों को शरीर से भिन्न चैतन्य सत्ता आत्मा का बोध करवाया । इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान समस्त श्रोताओं ने बहुत ही गंभीरता व ध्यान से एकाग्रता पूर्वक संपूर्ण कार्यक्रम का लाभ लिया ।

कार्यक्रम के समापन पर कावा अध्यक्षा श्रीमती संतोष रावत ने ब्रह्माकुमारी बहनों का शॉल पहनाकर सम्मान किया एवं डी.आई.जी. श्री आर.एस.रावत ने इस सफल कार्यक्रम के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान की आगन्तुक बहनों का आभार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर कमाण्डेण्ट मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Previous articleBK Shivani’s Article in Dainik Bhaskar Newspaper
Next articleWomen Webinar on SHE: Security, Health & Empowerment of Women in Ambala