Media Wing Brahma Kumaris

To make city clean, first keep mind clean: Sister B K Shivani at Ujjain

Ujjain, 27 Nov. : Renowned spiritual teacher Brahmakumari Shivani conducted a meditation session at Ksheer Sagar stadium here on Sunday morning. Addressing the event organised by the Prajapita Brahmakumari Ishwariy Vishwa Vidyalay on the topic,” Rajyog : The basis of internal peace, strength and happiness”. B K Shivani asked the gathering to keep silence for two minutes and introspect themselves. She said that people from all over the world reach Ujjain to get peace and vibration from the Mahakal Jyotirlingam. “One can easily know the nature of Ujjainites as they live in a peaceful city, but what would you understand about a city which is famous for carpet,” she quipped.

Referring to Swachh Bharat Mission, she said that it was good to make the city number one in cleanliness, but more important was to make the city peaceful and keep mind clean. If mind remains clean and calm, the city will automatically become number one in cleanliness, she said. Earlier, B K Shivani was given a warm welcome on her arrival from Indore. B K Usha delivered the welcome address and the guests inaugurated the program by lighting the traditional lamp.

Hindi News: 

स्वर्ग का मॉडल देखना हो तो लोग कहें…चलो उज्जैन
 
लोग उज्जैन क्यों आते हैं  महाकाल दर्शन, परमात्म शक्ति, असीम शांति का वाईब्रेशन  लेने आते हैं। लोग यहां इसलिए आते हैं क्योंकि उन्हें शांति मिलती है। तब तो यहां सभी शांति से रहते होंगे। मैं एक ऐसे बाहर गई थी, जहां सिर्फ कारपेट ही मिलते हैं, पूरे देष में वहीं से सप्लाय होते हैं। वहां हर घर मंे कारपेट ही मिलते हैं तो यहां हर घर में शांति होनी चाहिए। कलयुग में भी यहॉ ऐसा होना चाहिए कि लोग यह कहें कि स्वर्ग का मॉडल देखना हो तो उज्जैन चलें। ये बात ब्रह्माकुमारी शिवानी  दीदी ने क्षीरसागर मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में अपने प्रेरक उद्बोधन में कही। साथ ही जीवन प्रबन्धन के उपाय भी बताए।
 
अब ऐसा दीप जलाना…
 
मन को बनाएं स्वच्छता में नंबर वन…
किचन से दूर हो सकती किच-किच….
घर परिवार में ऐसे आएगी शांति…
ये तो सात्विक नगरी है….
और ऐसा अनुशासन :- उद्बोधन के बाद दीदी ने सभी को एक मिनट तक पॉजीटिव एनर्जी दी फिर कहा सभी मौन होकर घर पहुंचे। शांति से अपनी सीट से बारी-बारी से उठें और घर जाएं। सतयुगी आत्मा को कुछ कहना नहीं पड़ता। उन्हांेने सेवाधारियों को भी निर्देष दिया कि वे किसी को रोके-टोके नहीं, सभी अनुषासित होकर जाएंगे। ऐसा हुआ भी, पूरा मैदान शांति से खाली हो गया।
Exit mobile version