P. Ajay Kumar, Transport Minister of Telangana Visits Brahma Kumaris Headquarters at Mount Abu

626

Mount Abu (Raj): The State Transport Minister of Telangana, P. Ajay Kumar, visited Pandav Bhawan in Mount Abu, the International Headquarters of the Brahma Kumaris. He was accompanied by his wife, Vasantha Lakshmi.

While seeing Om Shanti Bhawan, the minister said that spirituality fosters the spirit of ‘Vasudaiva Kutumbakam’ or the whole world is one family. The Brahma Kumaris Organization is working to solve the problems of the society by encouraging a positive mindset. After seeing the working of the Organization at close quarters, he said that the importance of this place increases because of the way it functions smoothly without any orders and directions. Everyone does their work peacefully, neatly and with a concern for the environment.

The dignitary was welcomed at Pandav Bhawan by Senior Rajayoga Teachers BK Shashi, BK Sheilu. He paid tribute at Shanti Stambh (the Tower of Peace), which is a place dedicated to Prajapita Brahma Baba, Founder father of the Brahma Kumaris. After listening to the message of Brahma Baba, the minister described him as relevant for the benefit of this whole world. He also sat in meditation in Baba’s hut. P. Ajay Kumar, Transport Minister of Telangana State, also visited the Gyansarovar and Global Hospital campus of Brahma Kumaris. There he met BK Dr. Nirmala, Director of Gyansarovar, who gave him a tour of the Art Gallery and apprised him about the activities of different wings of the Organization. At the Global Hospital, Rishi Mehta, Public Relations Officer of the Hospital, shared with him information about the activities and various facilities available there. The Honorable Minister met Dadis and attended a program at the Shantivan campus of the Brahma Kumaris.

News in Hindi:


 

तेलंगाना के यातायात मंत्री पी. अजय कुमार ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पाण्डव भवन का अवलोकन किया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी वासंथा लक्ष्मी भी साथ थीं। संगठन के सार्वभौमिक सभागार ओम शान्ति भवन का अवलोकन करते हुए यातायात मंत्री अजय कुमार ने कहा कि अध्यात्म मानव को संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठाकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावनाओं से परिपूर्ण करता है। जिसके लिए संगठन भली भांति महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। समाज में बढ़ती विकृतियों को समाप्त करने के लिए मानवीय सोच को सकारात्मक करने का ब्रह्माकुमारी संगठन की ओर से किया जा रहा कार्य सार्थक सिद्व हो रहा है। उन्होंने ने विश्वव्यापी आध्यात्मिक संंगठन की गतिविधियों को नजदीकी से देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का बिना किसी आदेश-निर्देशों के शांतिपूूर्वक कार्य संचालन होना स्वच्छता, सादगी, पर्यावरण के प्रति जागरूकता स्वयं ही इस पवित्र स्थान की अहमियत बढ़ा रहा है।

पाण्डव भवन परिसर पहुंचने पर खेल प्रभाग राष्ट्रीय संयोजिका बी. के. शशि, राजयोग प्रशिक्षका बी. के. शीलू् बहन समेत संगठन विभिन्न पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यातायात मंत्री ने संगठन संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की समाधिस्थल शांति सतंभ पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री ने शांतिस्तंभ पर अंकित विश्व शांति एवं मानवीय एकता के लिए बाबा की ओर से उच्चारित महावाक्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए उन्हें विश्व कल्याण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। मंत्री बाबा की तपस्यास्थली कुटिया में भी गए जहां प्रजापिता ब्रह्मा बाबा विश्व शांति के लिए लंबे समय तक तपस्या की, संगठन की गतिविधियों को विकास के आयाम देने वाले कार्यों को संचालित करने में अहम भूमिका अदा की थी।

यातायात मंत्री ने ऐतिहासिक सभागृह, मेडिटेशन रूम में बैठकर शान्ति की अनुभूति की। ज्ञान सरोवर और ग्लोबल अस्पताल का भी किया अवलोकन यातायात मंत्री पाण्डव का अवलोकन करने के बाद संगठन के ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर पहुंचे। जहां अकादमी निदेशिका राजयोगिनी डॉ. निर्मला, राजयोग प्रशिक्षिका बीके मंजू बहन, बीके सतीश आदि ने आर्ट गैलरी समेत परिसर के विभिन्न विभागों का अवलोकन कराया। ज्ञान सरोवर अवलोकन के बाद मंत्री ने ग्लोबल अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल के जनंसपर्क अधिकारी ऋषि मेहता ने उन्हें रोगियों के उपचार लिए एक ही छत के नीचे अनेक प्रकार के रोगों से निजात दिलाने को मुहैया करवाई गई सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Previous articleBrahma Kumaris Rajayoga Centre Inaugurated in Rani (Raj.)
Next articleBrahma Kumaris in The Daily Guardian – Delhi – 20-02-2021