Media Wing Brahma Kumaris

World Press Freedom Day Celebrations at Pathankot

Pathankot (Punjab): Brahma Kumaris Centre, Pathankot celebrated the ‘World Press-Freedom Day’ so enthusiastically and elaborately that even the press magnate of the area, were overwhelmed with emotions. Lighting of the candle and cutting and serving the cake with a touch of appreciation, gave the event a very personal touch.

Prof. Manu Sharma of Punjab Kesari appreciated the BK organization for celebrating different days through the year to serve and uplift different sections of the society. Chair-person of the Press Club Sh. N.P.Dhawan thanked the BK sisters for felicitating the members of the District Press Club. Former Sanitary Inspector Sh B.R. Gupta, Editor (Shayari Section) of the Urdu ‘Hind Samachar’ sang his praises in poetic verse.

BK Pratap lamented the social and cultural evils that have over-powered today’s society the over the whole world. Spirituality and Rajyoga are the only solution to come out of the malaise and in this noble gesture of goodness the Press can play a vital role which was also the theme of the programme ‘Role of the Media in establishing an Ideal Society’.

Centre In-Charge Rajyogini BK Satya emphasized the power that the Press wields in the present day world. It can mould the society and give it a direction whichever way it likes. The learned and enthusiastic people from the Press present on this occasion included President N.P.Dhawan, Dr. Sukhvinder Singh, Sh. B.R.Gupta, Prof. Manu Sharma, Sh. Asam Chawla, Sh.Rakesh Kumar, Sh.Neeraj Sikka, Sh.Rajan Sharma, Sh.Jatin Sharma, Sh.M.H.Halchal, Sh.Pushpendra Pathania, Sh.Gulshan Kumar, Sh.Rakesh Sharma, Sh. Raju, Sanjeev Kumar, Sh.Surendra Chauhan, Sh.Charanjeet, Sh.Niwal Singh, Sh.Sanjeev Puri, Sh.Vijay Sharma, Sh.Tilak, Sh.Narendra Kala etc.

Hindi News

पठानकोट :- सेवाकेंद्र की ओर से प्रैस स्वतंत्रता दिवस, प्रैस क्लब को सम्मानित कर मनाया गया ।

विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित किया गया, प्रैस दिवस की ख़ुशी में केक भी काटा गया । सभी प्रैस वालोँ के आँखों में आंसु आ रहे थे कि ऐसा सम्मान किसी ने भी नही किया बहिन जी ने सभी को अपने हाथों से केक खिलाया ।

पंजाब केसरी के प्रतिनिधि प्रोफेसर मनुशर्मा ने संस्था का धन्यवाद् करते हुए कहा यह विधालय विभिन्न वर्गों , महिला डे,लेबर डे, चिल्ड्रेन डे, फादर डे आदि-2 कार्यक्रम कर समाज सेवा में सराहनीय कार्य कर रही है । प्रैस क्लब के अध्यक्ष एन .पी धवन ने कहा पूरी ज़िला की प्रैस को सम्मानित कर, हमारा मान सम्मान बढाने के लिए बहुत-2 धन्यवाद् ।

पूर्व सैनट्री इन्सपेक्टर बी. आर गुप्ता शायिरी प्रतिनिधि उर्दू पेपर हिन्द समाचार शायिरी में संस्था व कार्यक्रम की सराहना की । ब्रह्माकुमार प्रताप ने कहा आज समजा देश व विश्व में बहुत सारी  इन विक्रितियाँ आ गई हैं । आध्यात्मिकता व  राजयोग से ही इन विकृतियो को खत्म किया जा सकता है । आप आध्यात्मिकता का प्रचार प्रसार कर, इस श्रेष्ठ कार्य में सहयोगी बने । कार्यक्रम का टॉपिक था ‘’श्रेष्ठ समाज की स्थापना में मीडिया का योगदान’’ ।

केंद्र प्रभारी सत्या जी ने कहा आपके कलम में वह ताकत है, जो समाज को जिस दिशा में  मोड़ना चाहो , मोड़ सकते हो सभी को ब्रह्मा भोजन भी करवाया गया ।  ब्रम्हाकुमारी गीता ने सभी को राजयोग का अभ्यास करवाया  

केन्द्र प्रभारी राजयोगिनी सत्या जी ने तिलक,पुष्पगुच्छ, फूलोँ का हार.पगड़ी पहनाकर सभी प्रैस वालोँ का स्वागत / अभिनन्दन व सम्मानित किया ।  

प्रेस क्लब के अध्यक्ष एन .पी धवन ,डॉक्टर सुखविंदर सिंह पंजाबी पेपर .प्रोफेसर मनु शर्मा पंजाब केसरी, असम चावला चढ़ती कला, बी आर गुप्ता हिंद समाचार उर्दू ,राकेश कुमार दैनिक सत्य स्वदेश, नीरज सिक्का पंजाब केसरी, फोटोग्राफर राजन शर्मा दैनिक सवेरा, जतिन शर्मा इंडिया न्यूज़ एम एच हलचल ,पुष्पेंद्र पठानिया दैनिक भास्कर, गुलशन कुमार इवनिंग एक्सप्रेस ,राकेश शर्मा पंजाब केसरी, राजू दैनिक जागरण ,संजीव कुमार अमर उजाला, सुरेंद्र चौहान अजीत समाचार, पंजाबी हिंदी चरणजीत, पंजाबी ट्रिब्यून भास्कर निवल सिंह पंजाबी नौजवान, हम क्या चाहते हैं वीकली संजीव पूरी, विजय शर्मा कश्मीर टाइम ,तिलक द्वीप भभूति पत्रिका मासिक ,नरेंद्र काला सूर्य किरण आदि आदि पत्रकार थे ।

Exit mobile version