Media Wing Brahma Kumaris

Y20 Cultural Program For Youth By Brahma Kumaris Of ORC Gurugram

Gurugram(HR): The Brahma Kumaris of ORC Gurugram,  in collaboration with G20 and Government of India,  held a program for the youth.  The venue was Dadi Prakashmani Hall and it was called Y20 Cultural Program.  Artists from Russia, Ukraine,  Crimea and other Nations, showcased the ancient divine culture of Bharat on this occasion.  Along with cultural dances, spiritual songs were also part of this initiative.

BK Asha, Director of ORC Gurugram,  while expressing her best wishes for this initiative,  said that there is an artist in each one of us. Spirituality is the only way to access our real nature of being.  The way to personal happiness lies in giving happiness to all.

BK Ken from America,  also addressed the gathering.  He has been associated with the Brahma Kumaris for more than 50 years.  He said that when we have a good relationship with ourselves,  only then can we have beautiful relationships with other people and the environment.

The Y20 Cultural Program started with the National Anthem.  BK Anusuiya gave the welcome speech.  BK Santosh, Director of Brahma Kumaris in Russia, CIS and Baltic Region, also shared the experience of her Godly services.  Dr. Ranjan Saxena, VC of Narsi Monji Institute of Management Studies University,  said that Yoga purifies the mind and shared that he is a regular practioner of Rajyoga.

Y20 Cultural Program will also held in the Rashtrapati Bhawan.

News in Hindi:

भारतीय संस्कृति का डंका समूचे विश्व में बज रहा है। विश्व भर से अनेक लोग भारतीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को अपना रहे हैं। भारतीय दर्शन और प्राचीन राजयोग से शायद ही दुनिया का कोई देश अछूता हो। रसिया एवं उसके घटक देशों पर तो भारतीय सनातन संस्कृति की विशेष छाप दिखाई देती है। जिसका बहुत सुंदर नजारा ब्रह्माकुमारीज के गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में स्पष्ट नजर आया। जी 20 के अन्तर्गत भारत सरकार एवं ब्रह्माकुमारीज के सहयोग से युवाओं के लिए वाई 20 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ओ आर सी के दादी प्रकाशमणी सभागार में हुआ। कार्यक्रम में रसिया, यूक्रेन, क्रीमिया एवं अन्य देशों के कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरी। मेरा जूता है जापानी, देश रंगीला रंगीला, ये वतन वतन मेरे वतन आबाद रहे एवं बचपन के दिन भुला न देना जैसे मधुर गीतों के द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों द्वारा पंजाबी भांगड़ा के द्वारा भी बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। साथ ही आध्यात्मिक और ईश्वरीय स्मृति के गीतों के माध्यम से सबका मन मोह लिया।

ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हर एक के अंदर एक कलाकार छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता ही एक ऐसा माध्यम है जो हमारे मूल स्वरूप को प्रत्यक्ष करता है। खुशी का मूलमंत्र है – दूसरों को सुख देना। औरों को दुआएं और खुशी देना ही स्वयं को खुशनुमा बनाना है।

इस अवसर पर विशेष रूप से अमेरिका से आए बीके केन ने भी सभा को संबोधित किया। बीके केन 50 से भी अधिक वर्षों से ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब स्वयं के साथ हमारा बेहतर संबंध होता है। तब ही प्रकृति और व्यक्ति से हमारे संबंध अच्छे होते हैं।

राष्ट्रगान के द्वारा हुई कार्यक्रम की शुरुआत –

– वाई 20 सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। बीके अनुसूया ने अपने शब्दों द्वारा कार्यक्रम में पधारे मेहमानों का स्वागत किया। ब्रह्माकुमारीज के रसिया एवं उसके घटक देशों में स्थित सेवाकेंद्रों की संयुक्त संचालिका बीके संतोष ने अपनी सेवाओं के अनुभव साझा किए। नर्सी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजन सक्सेना ने बताया कि वो नियमित रूप से राजयोग का अभ्यास करते हैं। उन्होंने कहा कि योग से मन का शुद्धिकरण होता है।

15 मार्च को राष्ट्रपति भवन में भी वाई 20 कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें रसिया के डिवाइन लाइट कल्चरल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी।
रसियन कलाकारों द्वारा अन्य कई स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। ब्रह्माकुमारीज के गुरुग्राम, सनसिटी सेक्टर 54 स्थित सेवाकेंद्र द्वारा भी युवाओं के लिए वाई 20 कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें रसियन कलाकारों ने भारतीय सनातन संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बीके शिवानी ने भी लोगों को संबोधित किया। जिसमें 1000 से भी अधिक लोगों ने शिरकत की।

Exit mobile version