National Media Conference & Retreat at Gyan Sarovar, Mt. Abu; 1-5 May 2025

3

Mount Abu (Rajasthan): We are pleased to inform you that the Media Wing (RERF) of Brahma Kumaris will organise National Media Conference & Retreat on the theme “Media’s Role as a Harbinger of Global Peace and Harmony” at Brahma Kumaris, Gyan Sarovar Academy, Mount Abu, from 1st May to 5th May 2025.

About 400 Media Professionals like Owners, Editors, Bureau Chiefs, Senior Correspondents of Newspapers and Magazines, CEOs, Directors and Program Producers of TV & Radio Channels, Column Writers, Information and Public Relations Officers, Media Professors and Media Experts will participate.

Kindly register online on the Brahma Kumaris Accommodation Website: accomabu.bkapp.org / accomabu.bkinfo.in. For Online Registration, please contact: BK Shantanu, National Coordinator, Media Wing (RERF) Mount Abu / Abu Road (Raj.) Cell: 9414156615(WhatsApp) / 7023706615 Email: mediawing@bkivv.org

You are requested to do the travel booking only after you receive confirmation.  Due to the limitation in  accommodation facility at Gyan Sarovar Campus, non-media persons, family members and children are not permitted to attend this Media Conference.

माउंट आबू (राजस्थान):  ब्रह्माकुमारीज मीडिया विंग द्वारा 1 मई से 5 मई, 2025 को “वैश्विक शांति और सद्भाव के अग्रदूत के रूप में मीडिया की भूमिका” (Media’s Role as a Harbinger of Global Peace and Harmony) पर ब्रह्माकुमारीज, ज्ञान सरोवर अकादमी, माउंट आबू में राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन एवं रिट्रीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 400 विशिष्ठ मीडियाकर्मी भाग लेंगे।

इस महासम्मेलन में न्यूज़पेपर्स, मैगज़ीन, रेडियो, टी.वी. चैनल्स के मालिक, प्रकाशक, सम्पादक, ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता (प्रेस रिपोर्टर), डायरेक्टर, कार्यक्रम अधिकारी, सूचना मंत्रालय के अधिकारी, जन संपर्क अधिकारी (P.R.O.),  न्यूज़ एजेंसी, मीडिया प्रोफेसर, आदि को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। सम्मेलन का फोल्डर साथ में संलग्न है।

इस महासम्मेलन का रजिस्ट्रेशन ब्रह्माकुमारीज के आवास-निवास के वेबसाइट accomabu.bkapp.org / accomabu.bkinfo.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए बीके शांतनु, नेशनल कोऑर्डिनेटर, मीडिया विंग, माउंट आबू / आबू रोड – 9414156615 (WhatsApp)/ 7023706615, mediawing@bkivv.org से संपर्क करें।

मीडिया विंग से स्वीकृति लेने के बाद ही रिजर्वेशन करवायें। माउंट आबू के ज्ञान सरोवर परिसर में ठहरने की व्यवस्था सिमित होने के कारण मीडियाकर्मियों के अलावा दूसरे किसी भी वर्ग के डेलिगेट्स, फैमिली सदस्य और बच्चों को लाना मना है।

Previous articleमहाकुभ 2025 प्रयागराज: ब्रह्माकुमारीज़ गॉडलीवुड स्टूडियो के रिकार्डिंग रूम से लगातार संतो, महंतों, जगद्गुरुओ के अनुभव I