Mt Abu / Abu Road: The Members of the Association for the Blind of Baroda received an opportunity to feel the power of spirituality on the premises of the Brahma Kumaris, Shantivan, on Abu Road. A one-day program was organised by the Brahma Kumaris on Rajayoga and spiritual power. Special models were made to create a spiritual exhibition for visually challenged members and they were able to touch these models.
K.R. Giri, Secretary of the Association for the Blind, shared his experience by stating that spiritual knowledge is the best medicine for mental wellness. He further stated that we all must take our steps towards gaining divine knowledge to reduce our struggles and hardship.
A book on the Rajayoga weekly course was specially printed in Braille language by the Brahma Kumaris for better understanding of Rajayoga. It was presented to K.R. Giri, Secretary of the Association for the Blind, by BK Suryamani, the Coordinator of the Divyanga Department of the Brahma Kumaris. Other members of the association were presented with Blessings of Godly version. Everyone expressed their gratitude towards the Brahma Kumaris for such a resourceful event. The program concluded with meditation conducted by BK Sheetal from Rajkot.
Hindi News:
एसोसियेशन फॉर द ब्लाइंड, बड़ौदा के 35 सदस्यों ने ब्रह्माकुमारीज परिसर का अवलोकन कर यहाँ के आध्यात्मिक वातावरण का लाभ लिया। उनका एक दिवसीय कार्यक्रम मनमोहिनी कॉम्प्लेक्स के ऑडिटोरियम हॉल में रखा गया था। सभी आये हुए सदस्यों को दृष्टि बाधित भाई-बहनों के लिए बनाई गई आध्यात्मिक प्रदर्शनी मॉडल को स्पर्श करके बताये गये ज्ञान का श्रवण किया और ज्ञान की गुह्यता का विशेष अनुभव किया। अन्त में सभी सदस्यों को ब्रह्माकुमारी शीतल बहन, राजकोट (गुजरात) ने योगाभ्यास कराया।
एसोसियेशन फॉर द ब्लाइंड, बड़ौदा के सेक्रेटरी भ्राता के.आई.गिरी ने अपने अनुभव में बताया कि इस आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्ति के द्वारा हमारे जीवन में जो मानसिक कठिनाईयाँ आती हैं, वह इसके अभ्यास से दूर हो सकती हैं। हम सभी इस ईश्वरीय ज्ञान और योग का और अधिक-से-अधिक अभ्यास कर अपनी कठिनाईयों और परेशानियों को कम करने का प्रयास अवश्य करेंगे।
ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय की तरफ से दृष्टि बाधित भाई-बहनों की उन्नति हेतु ब्रेल लिपि में छपाये गये राजयोग साप्ताहिक कोर्स की किताब दिव्यांग सेवा विभाग के संयोजक ब्रह्माकुमार सूर्यमणि ने सेके्रटरी भ्राता के.आई. गिरी को प्रदान किया तथा अन्य सभी सदस्यों को ईश्वरीय महावाक्य के वरदान ब्रेल लिपि भाषा में प्रदान किया। सभी सदस्यों ने संस्था का आभार प्रगट किया।