Madhya Pradesh Hindi Writers Association Felicitate BK Shakti Bahen of Khandwa

653

Khandwa(MP): On the occasion of International Women’s Day,  the Madhya Pradesh Hindi Writers Association felicitated women from different fields,  at Bhagyoday Bhawan, Anand Nagar center of Brahma Kumaris.  Ms. Seema Alawa, Additional Superintendent of Police and Ms. Mamta Khede, SDM, were the Chief Guests at this event.  Mr. Devendra Jain, Ms. Mangala Keshole and Mr. Jagdish Chandra Chaure were also present on this occasion. 
BK Shakti, while speaking on this occasion said that if the society thinks highly of women, then crime against women can decrease. Women must make themselves powerful from within.  For this, they must give some time to themselves and charge their Soul battery by connecting with the Supreme Soul.  This can help solve all problems.
Seema Alawa, Additional Superintendent of Police and Chief Guest said that women must empower their own selves.  Mamta Khede, SDM, said that women are humans first. If this realization exists, then discrimination against them will cease.
<p>Ms. Archana Pawaiya, Corona Warrior and Ms. Ujjwala Naik, were also felicitated on this occasion.  All the guests were offered Godly gifts by the Brahma Kumaris.

News in Hindi

अपनी आत्मा की बैटरी को चार्ज करने के लिए दीजिए प्रतिदिन थोड़ा सा समय- बी.के. शक्ति दीदी।  भाग्योदय भवन आनंद नगर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में मध्य प्रदेश हिंदी लेखक संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खंडवा की विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश लेखक संघ के श्री जगदीश चंद्र चौरे श्रीमती मंगला केशोले,श्री देवेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे। 
मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी श्रीमती सीमा अलावा ,एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े एवं ब्रम्हाकुमारी शक्ति दीदी सेवा केंद्र इंचार्ज उपस्थित थे।  कार्यक्रम का मंच संचालन श्री देवेंद्र जैन एवं श्रीमती मंगला किशोरी द्वारा किया गया।  मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत लेखक संघ द्वारा शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से बोलते हुए बी.के. शक्ति दीदी ने कहा की स्त्री को ऊंची दृष्टि से देखना चाहिए जिससे महिलाओं के प्रति अपराध घट सके महिलाओं को अपने आप को अंदर से भी शक्तिशाली बनाना होगा। इसके लिए प्रतिदिन थोड़ा समय स्वयं को दें एवं अपनी आत्मा रूपी बैटरी को चार्ज करें। आपने कहा परमात्मा सर्वशक्तिमान है और वह हमें अपनी शक्तियां प्रदान करते हैं और शिव शक्ति का ऊंचा दर्जा देते हैं। अतः अपनी आत्मा को बलशाली बनाकर हम भीतर बाहर सभी प्रकार की समस्याओं का सामना सफलता पूर्वक कर सकते हैं और अपने आसपास के परिवेश को सुखमय बना सकते हैं। 
इस अवसर पर बोलते हुए एडिशनल एसपी श्रीमती सीमा अलावा ने कहा सभी महिलाओं को अपने आप को सशक्त बनाने की प्रेरणा दी एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े ने कहा की नारी को पहले इंसान समझे जिससे उसका शोषण समाप्त हो सके उसे बराबरी का दर्जा मिले उसे देवी बनाकर उसका शोषण करना बंद करें। इस अवसर पर कोरोना वारियर श्रीमती अर्चना पवैया का सम्मान किया गया , साथ में श्रीमती उज्जवला नायक का भी सम्मान किया गया तत्पश्चात संस्था द्वारा मुख्य अतिथियों को सौगात भेंट की गई।

Previous articlePresident of India Ram Nath Kovind Condoles Demise Of Dadi Hridaya Mohini
Next articleMahendra Hardia, MLA of Indore Addresses Shivratri Festival