Mount Abu: The Brahma Kumaris World Spiritual Organisation is celebrating the 145th birth anniversary of its Founder Prajapita Brahma Baba as “Spiritual Empowerment Day” on 15th December 2021. Prajapita Brahma Baba was born on 15 December 1876 in Hyderabad Sindh.
On this occasion, Religious Harmony Seminar / Sant Samagam, Workshop for Women and Youth, Programs in an orphanage, old age home, schools and universities, Nari Niketan, Prison (Jail), etc. The programs are being organized highlighting the life stories of Brahma Baba. Fruits, Prasad, Baba’s brief introduction book can also be distributed in the programs. On this occasion, a collective pledge on the subject of respect for women, renunciation of substance abuse, adoption of virtue (values) in life, etc. will be taking place.
Hindi News:
पिताश्री ब्रह्मा बाबा के जयंती 15 दिसम्बर, 2019 को “आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस” (Spiritual Empowerment Day) के रूप में मनाया जा रहा ह I प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का जन्म 15 दिसम्बर 1876 को हैदराबाद सिंध में हुआ था।
इस अवसर पर पिताश्री ब्रह्मा के सचित्र बैनर के साथ अपने सेवाकेन्द्र पर सर्वधर्म सद्भाव संगोष्ठी/संत समागम, महिला और युवाओं के लिए कार्यशाला, सामाजिक सेवार्थ- अनाथालय, वृद्धाश्रम, विद्यालयों और विश्व विद्यालयों में कार्यक्रम, नारी निकेतन, कारागार (जेल) इत्यादि स्थानों पर पिताश्री ब्रह्मा के जीवन वृत्तांतों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजन किये जा रहे हैं। कार्यक्रमों में फल, प्रसाद, बाबा के संक्षिप्त परिचय पुस्तक का भी वितरण किया जायेगा। सामूहिक रूप से नारियों के प्रति सम्मान, मादक द्रव्यों के सेवन का त्याग, जीवन में सदाचार (मूल्यों) को अपनाना इत्यादि विषय पर प्रतिज्ञा करवाया जायेगा ।