Bhopal Brahma Kumaris Honor Workers On International Labour Day

596

Bhopal (MP): The Brahma Kumaris of Gulmohar Colony in Bhopal,  went amongst the workers to honor them and distribute ration on International Labour Day. The Brahma Kumaris went amongst the migrant labourers at construction sites of Hoshangabad Road situated in Sahastrabahu Nagar and Hanuman Nagar.

BK Dr. Reena, Incharge of Gulmohar Colony BK center,  said that workers are the base of any nation. On International Labour Day,  they must be acknowledged and honored for their services.  Food packets were also distributed amongst the labourers by them. Masks, gloves and sanitizers were also made available.  Guidelines on cleanliness and social distancing were also shared. These labourers are facing acute distress due to loss of work. All the rules of lockdown including social distancing were observed during this initiative.

News in Hindi:

मजदूर दिवस पर भोपाल कोरोना रेड जोन में ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर द्वारा भोपाल सेवाकेंद्र द्वारा श्रमिकों का सम्मान किया गया मजदूरों का सम्मान कर वितरित किया राशन जरूरतमंदों के बीच पहुंचे ब्रह्माकुमारीज भाई बहन

भोपाल : मजदूर दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज ने मजदूरों का सम्मान कर उन्हें राशन सामग्री का वितरण किया। ब्रह्माकुमारीज भाई-बहन होशंगाबाद रोड स्थित सहस्त्रबाह नगर, हनुमान नगर एवं आसपास की कालोनियों में निर्माणाधीन मकानों में रहने वाले ऐसे मजदूर परिवारों के बीच पहुंचे, जो लॉक डाउन में अपने घरों को नहीं लौट पाए हैं। रोजगार नहीं मिलने की वजह से वे परेशान हैं।

ब्रह्माकुमारीज गुलमोहर केंद्र की संचालिका बी.के. डॉक्टर रीना बहन ने बताया कि मजदूर राष्ट्र निर्माण की धुरी होते हैं। आज मजदूर दिवस है। इस अवसर पर वे सम्मान के हकदार हैं। ब्रह्माकुमारीज भाई बहनों ने उनका सम्मान किया और जरूरी सामान के पैकेट भी उपलब्ध कराए। साथ ही मजदूर एवं उनके परिवार के सदस्यों को मास्क, गलव्स एवं सैनिटाइजर दिए। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस एवं साफ सफाई रखने के उपाय भी बताए। बी.के डॉक्टर रीना ने बताया कि ये ऐसे परिवार हैं, जिन तक अभी किसी का ध्यान नहीं गया है। काम बंद होने की वजह से इन परिवारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों के सम्मान के अवसर पर बी.के पिंकी बहन, बी के कंती बहन ,बी के रावेन्द्र, सतीश, राहुल, राम, गौतम भाई समेत बड़ी संख्या में मजदूर एवं उनके परिवार के लोग मौजूद थे। खास बात यह है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया।

Previous article5 Hours LIVE Online Event “Sankalp Se Srishti” | Promo | Awakening TV | Brahma Kumaris
Next articleBhopal Brahma Kumaris Honor Workers On International Labour Day