Chhattisgarh Brahma Kumaris Greet Governor and CM on Raksha Bandhan

328

Raipur (Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Raipur in Chhattisgarh celebrated the festival of Raksha Bandhan in a grand manner. The Brahma Kumaris sisters tied Rakhi on the wrists of many dignitaries on this occasion. These included Honorable Governor and CM of Chhattisgarh, Parliamentarians, MLAs, Administrative Officers, Prominent Citizens, Army Jawans, and Police personnel. They also offered Rakhis to children of victims of naxalite violence and leprosy patients.

BK Kamla, In-charge of Brahma Kumaris in Indore Zone, and BK Savita tied Rakhi on the wrist of Anusuiya Uikey, Honorable Governor of Chhattisgarh, and Bhupesh Baghel, Chief Minister. The dignitaries welcomed Brahma Kumaris sisters warmly at their official residence and humbly sought their blessings. The Brahma Kumaris sisters extended the
invitation for a Global Summit at Mount Abu to them, to which they expressed their interest.

The Honorable Governor showed willingness to attend the 7-day Rajyoga course at the Brahma Kumaris center. She honored BK Kamla with a shawl.

The Brahma Kumaris sisters also tied Rakhi on the wrists of Renuka Singh, Minister of State for Tribal Affairs; Dr. Charan Das Mahant, Speaker, Vidhan Sabha; Sunil Soni, MP, Lok Sabha, Ramvichar Netam; R. P. Mandal, Chairman of NDRA; Dr. K.l. Verma, VC; Dr. Girish Chandel; Ramkumar Kakani, Director of IIM; Dr. Pradeep Kumar Sinha, Director of IIIT; Bharati Desan, Special Secretary to CM; Siddharth Komal Pardeshi, Secretary; Arun Dev Gautam, Home Secretary; Prem Kumar, Forest Secretary, ADC to Governor; Mr. Parihar; Dr. Raman Singh, Former CM; Brij Mohan Aggrawal, Former Minister; Rajesh Moonat; Dr. Nitin Nagarkar, Director, AIIMS; Rajiv Kumar, Additional Commissioner of GST Custom; Vijay Bihari, Principal Commissioner; Officers of Indian Army, CRPF, BSF, and ITBP, Journalists of Dainik Bhaskar, Navbharat, Haribhoomi and Nayi Duniya.

The Brahma Kumaris sisters also visited ‘Prayas,’ a school for the children orphaned by naxal violence, leprosy affected children, Chhattisgarh police and traffic police personnel. They shared the spiritual significance of the festival with all.

Hindi News

छत्तीसगढ़ में महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी सहित सांसदों/ मंत्रियों/ अधिकारियों/ गणमान्य नागरिकों/ सैनिकों/केन्द्रीय सुरक्षा बल/ सीमा सुरक्षा बल/ पुलिस के जवानों/ नक्सली (आतंकी) घटनाओं में अनाथ बच्चों/ कुष्ठ रोगियों/ अन्ध-मूक-अधिर बच्चों आदि को रक्षासूत्र बाँधकर रक्षाबन्धन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया.

रायपुर (छ.ग.): छ.ग. की राजधानी रायपुर में महामहिम राज्यपाल बहन सुश्री अनुसूईया उइके जी एवं माननीय मुख्यमंत्री भ्राता भूपेश बघेल जी को इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी एवं ब्रह्माकुमारी सविता दीदी के द्वारा रक्षा सूत्र बाँधकर रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया गया। महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी ने अपने अपने निवास में बड़ी ही आत्मियता के साथ बहनों का स्वागत किया। माननीय मुख्यमंत्री जी कमला दीदी को सामने देखकर बहुत खुश हुए और दो बार उनके चरण छूकर आशीर्वाद लिया। बहनों ने उन्हें राखी बाँधने के साथ ही शान्तिवन में आयोजित ग्लोबल समिट का निमंत्रण भी दिया।

माननीय राज्यपाल महोदया एव मुख्यमंत्री जी दोनों ने ही ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए अपनी रूचि प्रकट की है। वहीं महामहिम राज्यपाल ने राजयोग का साप्ताहिक कोर्स करने का आश्वासन दिया है। बाद में राज्यपाल महोदया ने भी श्रद्घेय कमला दीदी सहित साथ में उपस्थित बी.के. सविता बहन, बी.के.वनिषा, बी.के.सिमरन बहन और मीडिया प्रभारी बी.के.हीरेन्द्र भाई तथा वरिष्ठ राजयोगी बी.के. महेश भाई को  तिलक लगाया और राखी बाँधी। इस दौरान राज्यपाल महोदया ने कमला दीदी को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया।
रक्षाबन्धन पर केन्द्रीय जनजातीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी, विधानसभा अध्यक्ष भ्राता डॉ. चरण दास महन्त जी, सांसद भ्राता सुनील सोनी जी एवं भ्राता रामविचार नेताम जी, एन.आर.डी.ए. के चेयरमैन भ्राता आर. पी. मण्डल जी (आईएएस), कुलपति डॉ. के.एल.वर्मा जी एवं डॉ. गिरीश चन्देल जी, आईआईएम के डायरेक्टर भ्राता रामकुमार काकानी जी, ट्रीपल आई टी के डायरेक्टर भ्राता डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा जी, मुख्यमंत्री जी के विशेष सचिव भ्राता भारती दासन जी, सचिव भ्राता सिद्घार्थ कोमल परदेशी जी, गृह सचिव भ्राता अरूण देव गौतम जी (आईपीएस), वन सचिव भ्राता प्रेम कुमार जी, राज्यपाल के ए.डी.सी.भ्राता परिहार जी (आईपीएस), पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी, पूर्व मंत्री भ्राता बृजमोहन अग्रवाल जी, राजेश मूणत जी, एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर जी, जीएसटी एवं कस्टम के एडीशनल कमिश्नर भ्राता राजीव कुमार जी, प्रिन्सिपल कमिश्नर भ्राता विजय बिहारी जी, इण्डियन आर्मी, केन्द्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), इण्डो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारियों/ जवानों को राखी बाँधी गई। दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर, पत्रिका, नवभारत, हरिभूमि और नई दुनिया के सम्पादकों को भी बहनों ने रक्षासूत्र बाँधा।
इसके अलावा ब्रह्माकुमारी बहनों ने आतंकी (नक्सली) गतिविधियों में बेसहारा हुए बच्चों के लिए छ.ग. शासन द्वारा संचालित स्कूल प्रयास के बच्चों को, कुष्ठ आश्रम के रोगियों को, छ.ग. पुलिस के जवानों और यातायात पुलिस के जवानों को तथा अन्ध-मूक-बधिर स्कूल के बच्चों को भी रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए राखी बाँधी। ओमशान्ति।
Previous articleBrahma Kumaris Meet Prime Minister and Governor General of Antigua and Barbuda
Next articleFour Day National Media Conference Inaugurated by Dadi Ratanmohini