Bihar CM Nitish Kumar Inaugurates Golden Jubilee of Brahmakumaris Patna Branch
Patna: Chief Minister Nitish Kumar, in his inaugural speech at the Golden Jubilee celebration of the Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwa Vidyalaya at Sri Krishna Memorial Hall in Patna on Sunday, took a philosophical approach to the life saying he was unable to understand what was so great about money that many people only cared about it.
“Everyone knows that there is no pocket in ‘kafan’ (shroud) so why do people care so much about money?” He said.
“There is always a chance of discussion and debate in public life. Democracy cannot run without debate and dialogue. But, there must be a ‘certain standard’ in such dialogues and debates. Nowadays, people are not even thinking of the posts they are holding,” Nitish said.
The CM, while referring to motivational guru Brahma Kumari Shivani’s speech, said, “She has rightly advised that if the people in front of you are speaking too much unnecessarily and loudly, avoid them and don’t pay attention to their acts.”
Rashtriya Janata Dal (RJD) President Lalu Prasad Yadav said he believed in religion and spiritualism. Wherever there’s peace, there’s prosperity. Those who adopted Buddha’s teachings were living peacefully. Bihar is the land of great historical figures but one cannot change his personality in one day.
Brahmakumari Shivani, while delivering her ‘mantra of peace’ to those in the audience, praised Nitish Kumar for imposing prohibition of liquor in the state.
“A single decision by the Chief Minister has changed the lives of so many people. If people stopped being so angry all the time, Bihar could turn into a heaven on earth,” she said.
Press Release in Hindi:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ब्रह्माकुमारीज पटना के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन
ब्रह्माकुमारीज संस्था समाज में प्रेम और सद्भाव का सन्देश दे रही है: नीतीश कुमार
पटना, 12 फरवरी 2017:- बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ब्रह्माकुमारीज पटना सेवा केन्द्र के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम Inner Peace, Inner Power” का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने शिवानी बहन का पूरा प्रवचन सुना और उसके बाद इशारों-इशारों में अध्यात्म का पुट देते हुए खुल कर अपनी बातें कहीं। उन्होंने ने कहा कि हर कोई व्यक्ति को अपने मन की शक्ति को पहचानना चाहिये, चित्त को शांत रखना चाहिये, इसके अच्छे परिणाम जीवन में मिलते हैं। यह तो बिल्कुल शाश्वत सत्य है। किसी भी चीज से परेशान नहीं होना चाहिये। धैर्य के साथ काम करना चाहिये। अगर धैर्य न हो तो फिर तो कोई व्यक्ति काम ही नहीं कर सकता।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने ब्रह्माकुमारी बहनों से कहा कि आपलोग लोगों की काउंसिलिंग कर रही हैं और इन दिनों लेागों के बीच जो वाकयुद्ध चल रहा है, उसका स्तर थोड़ा इम्प्रूव होना चाहिये। आज बड़े-बड़े पद पर बैठे व्यक्ति जैसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह सुखद नहीं है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है, मन में तरह-तरह की बातें आती है और जब हमलोग सार्वजनिक जीवन में होते हैं तो वाद-विवाद भी होता है लेकिन उसका भी स्तर ऊंचा होना चाहिए। इन बातों से चिन्ता होती है किन्तु उन्होंने ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का समर्थन करते हुये कहा कि आप ठीक कहती हैं कि चिन्ता करो ही मत। आपने अपने अनुयायियों से बिल्कुल सही कहा कि सुबह उठो तो अगर मन में पॉजिटिविटी है तो दिन भर उसका असर रहेगा। सुबह उठते ही मन में अगर आक्रोश, गुस्सा का भाव रहेगा तो दिन बेकार बीतता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंतरिक शक्ति का एहसास कराने के लिये और उसका हर किसी के अंदर सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिये प्रयत्न कर रही है, इसके लिये उन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज को बधाई दी और कहा कि यह प्रयत्न चलते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि गुस्सा झेलना हमलोगों की नियति है और उस गुस्से से मन विचलित न हो, ऐसा संस्कार बने, इससे अच्छी तो कोई बात हो ही नहीं सकती।
शराबबंदी की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के मन में अब यह बात आ रही है कि शराब खराब चीज है। जो लोग शुरू में नाराज थे, वे भी अब खुश हैं. लोगों का परिवार, जीवन, समाज सब में सुधार हो रहा है । सबके हित में यही है कि हम अपनी-अपनी भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभायें। आज काला धन एवं भ्रष्टाचार की बात होती है। पता नहीं क्यों लोग इतना पैसा बनाते हैं। सबको मालूम है कि कफन में जेब नहीं होती। आज जो तुम पैसा बना रहे हो, वह आने वाली सात पीढ़ी के काम नहीं आयेगा इसलिये लोगों के मन को बदलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि ब्रह्माकुमारीज न केवल अध्यात्मिक शिक्षा देती है बल्कि ग्राम विकास, यौगिक एवं जैविक खेती, सामाजिक उत्थान, युवाओं, महिलाओं, पर्यावरण, स्वच्छता, साक्षरता, वैल्यू एजुकेशन से लेकर कई प्रकार से समाज के सभी वर्गों के लोगों में जागृति के लिये प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है। शिवानी बहन ने भी बिहार, देश और मानवता के लिये अच्छी बातें कही। यह वही भूमि है, जहॉ भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, भगवान महावीर का जन्म, ज्ञान एवं निर्वाण यही हुआ। गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का भी जन्म यहीं हुआ। बिहार तो ऐसी भूमि है कि आजादी की लड़ाई को तेज रफ्तार चम्पारण सत्याग्रह से ही मिली। आज शिवानी बहन ने यहॉ बैठे लोगों को जो शांति का मंत्र दिया है, उस मन की शांति के मंत्र को कुछ अंश तक भी अपना लेंगे तो यह साधारण बात नहीं होगी। आप इतने लोग बैठे हुये हैं, अगर उसमें से दस प्रतिशत लोग भी इनकी बात को मान लीजियेगा तो समाज को बदल डालियेगा।
उन्होंने ने कहा कि पूजा-पाठ बढ़ रहे हैं, धार्मिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं किन्तु इसका दूसरा पहलू यह है कि समाज में धार्मिक असहिष्णुता भी बढ़ रही है, यह बहुत अच्छा लगा कि आपलोग मन के अंदर की बात करते हैं। अगर चित में शांति है तो वही आपकी आंतरिक शक्ति है। उन्हों ने कहा कि इस तरह के Inner Peace, Inner Power की बात और फैलाइये। कामयाबी हासिल हो, यह मेरी शुभकामना है। सबसे बड़ी बात यह है कि यदि लोगो को आप यह एहसास दिला देंगे कि लोगो के अंदर इतनी बड़ी शक्ति है कि वह सब कुछ बदल सकता है और सब कुछ बदलने के लिये जरूरी है कि वह अपने आपको बदल ले। किसी फ़रिश्ता को न ढूंढें, खुद ऐसा आचरण करे कि वही फ़रिश्ता दिखे। ब्रह्माकुमारीज जैसी संस्थायें समाज में प्रेम और सद्भाव का सन्देश दे रही है, इसके लिये मैं उन्हें बधाई एव शुभ कामना देता हूँ । इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ब्रह्माकुमारीज की ओर से अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
समारोह को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन, बी के बनारसी लाल भाई जी, डॉ मोहित गुप्ता, ब्रह्माकुमारी संगीता बहन, ब्रह्माकुमारी रूक्मिणी बहन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजद के प्रदेष अध्यक्ष डॉ0 रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व सांसद श्री शिवानंद तिवारी सहित अन्य विशिष्ठ व्यक्ति, ब्रह्माकुमारी बहनें तथा बड़ी संख्या मे अनुयायी उपस्थित थे।