New Delhi: संसद भवन के राज्यसभा सचिवालय एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार तनाव मुक्त जीवन एवं सकारात्मक चिंतन विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संसद भवन के प्राइड ऑडिटोरियम में रखा गया था जो लगभग अढ़ाई घंटे तक चला।
सेमिनार में सबसे पहले मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर और संस्था की वर्ड रिन्यूअल मैगजीन के एसोसिएट एडिटर ब्रह्माकुमार प्रोफेसर ओंकार चंद ने स्ट्रेस फ्री लिविंग एवं हार्मनी इन लाइफ विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इसके पश्चात संस्था की राजयोग शिक्षिका बीके ज्योति बहन ने सकारात्मक चिंतन की शक्ति पर अपने प्रेरणादाई विचार व्यक्त किए। अंत में आर के पुरम सेवा केंद्र की मुख्य निर्देशिका राजयोगिनी बीके अनिता बहन ने राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से सभी को गहन शांति की अनुभूति कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा की अतिरिक्त सचिव बहन डॉ वंदना कुमार ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था पिछले 87 वर्षों से आध्यत्मिकता द्वारा स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का कार्य कर रही है। संस्था का एक स्लोगन उसे बहुत पसंद आता है जिसमें कहा जाता है कि स्वचिंतन उन्नति की सीढ़ी है और परचिंतन पतन की जड़ है। हमें अपने मन वचन कर्म से व्यर्थ की अपवित्रता को समाप्त करना होगा, तभी हम तनाव मुक्त जीवन जी सकेंगे.
इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए राज्यसभा की ज्वाइंट सेक्रेट्री बहन कुसुम सुधीर ने ब्रह्माकुमारी संस्था के वक्ताओं का परिचय एवं अभिनन्दन करते हुए संस्था का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। सचिवालय की निर्देशिका डॉ शुभश्री पनिग्रही ने कुशलतापूर्वक मंच का संचालन किया।
फोटो : दिल्ली (आर के पुरम ): संसद भवन में ‘तनाव मुक्त सकरात्मक जीवन‘ विषयक कार्यक्रम में मंच पर विराजमान हैं – राज्यसभा की एडिशनल सेक्रेट्री बहन डॉ वंदना कुमार, ज्वाइंट सेक्रेट्री बहन कुसुम सुधीर, निर्देशिका डॉ शुभश्री पनिग्रही, बी के ओंकार भाई, बी के अनीता दीदी, बी के ज्योति बहन।