Delhi : BK Monica from Brahma Kumaris, Chhotaudepur, Gujarat achieved India’s Rising Star award in Krims Lots Veda Auditorium, Delhi for her extraordinary services in Tribal areas. BK Monica conducted various programs in the subjects of Drug De-addiction, Clean India campaign, Rajayoga Meditation and Yoga Day in tribal areas near Chhotaudepur.
Indraprastha Educational Research and Charitable Trust, Youth India Development Board, recognized the excellent work, outstanding performance and remarkable role of Brahma Kumaris and selected BK Monica for India’s Rising Star Award.
News in Hindi:
आदिवासियों के विकास में आगे ब्रह्माकुमारीज, मिला इंडियाज राइजिंग स्टार अवॉर्ड
आदिवासी इलाकों के विकास में अपनी भूमिका निभाने वाली बीके मोनिका को इंडियाज राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली के क्रिम्स लॉट्स वेडा ऑडिटोरियम में उन्हें इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया। ब्रह्माकुमारीज मोनिका गुजरात के छोटावदेपुर की रहने वाली हैं।
गुजरात के कई आदिवासी इलाकों में नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान और राजयोग जैसे मुद्दों पर काम किया और उनके विकास में सहयोग किया। इन्द्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की यूथ इंडिया डेपलपमेन्ट बोर्ड की ओर से इस सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस संस्था ने ब्रह्माकुमारीज की ओर से चलाए गए इन अभियानों को सराहा और एक पहचान दी।