Former MP CM Shivraj Singh Chauhan Launches ‘Mera Desh Meri Shan’ Compaign in Bhopal

1014
Bhopal (MP)- “Brahma Kumaris are the Tower of Energy. When I come here I experience powerful spiritual energy reverberating in the atmosphere. I feel like coming to my sisters in the family. I want to join with your activities” Former Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said this while launching 7-Day  Campaign named “Mera Deshs, Meri Shan” (My Country, My Honour) at Brahma Kumaris centre here. This programme was organised by Shipping, Aviation and Tourism Wing of Rajyoga Education and Research Foundation.
Mr Chouhan further said “there are many places in Madhya Pradesh state full of natural beauty for tourists. But I felt very peaceful while visiting Brahma Kumaris HQ at Mount Abu. I was very happy to see the arrangements, discipline and the serenity all around……. Every individual must learn Rajyoga and Spiritual Wisdom taught by Brahma Kumaris.”
Other dignitaries who addressed the campaign were Mr. Alok Sanjar, Member of Parliament, Lok Sabha, from Bhopal, Rajyogini BK Avdhesh, Zone Incharge, Brahma Kumaris Centres, Bhopal Zone, BK Kamlesh, National Coordinator, SAT Wing, Brahma Kuamris, Mumbai, Mr Avdhesh Pratap Singh, the Chief  Secretary of MP Legislative Assembly, Rajyoga Teachers BK Reena and BK Jyoti.
New in Hindi: 
*ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र ऊर्जा का स्तम्भ – शिवराज सिंह चौहान*
*मेरा देश मेरी शान अभियान का भव्य शुभारम्भ*
*ब्रह्माकुमारीज़ शिपिंग एविएशन, एवं टूरिज्म प्रभाग का आयोजन*
 
*भोपाल २६ जनवरी -* ब्रह्माकुमारीज का सेवाकेंद्र ऊर्जा का स्तम्भ है। यहां आकर शक्तिशाली आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है। यहां मैं अपनी बहनों के पास आया हूँ। मुझे यहां आकर पारिवारिक  अनुभूति होती है। मैं यहां की गतिविधियों से जुड़ना चाहता हूं । उक्त उदगार *मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान जी* ने ब्रह्माकुमारिज राजयोग भवन अरेरा कॉलोनी भोपाल में ब्रह्मकुमारीज के शिपिंग एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग की ओर से आयोजित मेरा देश मेरी शान अभियान का उदघाटन करते हुए व्यक्त किये. सात दिवसीय अभियान 26 जनुअरी से शुरू होकर 1 फरवरी को खजुराहो में समाप्त होगा।
शिवराज जी ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में अनेक स्थान हैं जी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपुर हैं। अपने माउंट आबू प्रवास का अनुभव सुनाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे माउंट आबू जाकर अत्यधिक शांति की अनुभूति हुई। वहां की व्यवस्था   देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। दादी जानकी जी अभी भोपाल आई थीं। समय की व्यस्तता के कारण उनसे नही मिल सका। परंतु में उनसे माउंट आबू जाकर उनसे मिलना चाहता हूं। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाया जा रहा योग एवं ज्ञान हर व्यक्ति को सीखना चाहिए।
ब्रह्माकुमारीज़ के शिपिंग एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग की ओर से मेरा भारत मेरी शान अभियान का शुभारंभ समारोह में *भोपाल सांसद भ्राता आलोक संजर* ने कहा कि गाय,गीता और गंगा का भारतीय संस्कृति में सम्माननीय स्थान है। ये हमारे देश की धरोहर है। हम किसी भी कीमत पर इनका महत्व कम नही होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि सांसद का मुख्य कार्य संविधान का अध्ययन करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में समय के साथ परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने विदेशों में भारतीय संस्कृति का महत्व प्रतिस्थापित किया है। एवं गीता की महत्ता प्रतिपादित की। उसका प्रभाव यह हुआ कि बहुत की कम लोन की दर में भारत मे बुलेट ट्रेन के लिए जापान ने ऋण दिया है।
*ब्रह्माकुमारी भोपाल जोन की निदेशिका एवं ब्रह्माकुमारीज़ प्रशासक वर्ग की राष्ट्रीय संयोजिका राजयोगिनी अवधेश दीदी* ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि आज के इस शुभ अवसर पर मेरा देश मेरी शान अभियान की शुरुआत हो रही है। इससे निश्चित ही भारतीय संस्कृति की रक्षा में मदद मिलेगी। देश के प्रति प्रेम जागृत करने हेतु यह अभियान निकाला जा रहा है।
*शिपिंग एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका मुम्बई से पधारी  कमलेश दीदी* ने कहा कि आज ज्यादतर लोग विदेश जाते हैं । जबकि उन्होंने भारत के सभी स्थान नही  देखे होते। भारत मे अनेक स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं। हमे विदेश जाने के पूर्व भारत के उन स्थानों का भ्रमण करना चाहिए।
कार्यक्रम का कुशल संचालन *बी के डॉ रीना बहन*  ने किया। बी के डॉ रीना बहन ने बताया कि तिरंगे के तीन रंग साहस, शांति एवं समृद्धि के प्रतीक हैं।  उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपनी आंतरिक शक्तियों का विकास कर भारत देश को मजबूत बनायें। अपने अंदर साहस की शक्ति जागृत कर आत्मा के मूल शांत स्वरूप में स्थित राह परमात्मा पिता शिव से शक्तियां ग्रहण कर भारत को समृद्ध बनाने का दृढ़ संकल्प धारण करें। तभी सच्चे अर्थों में गणतंत्र मनाना सार्थक सिद्ध होगा ।
*विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह जी* ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभियान की सफलता की शुभकामनाये दीं। शिपिंग, एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग के मेरा देश मेरी शान *अभियान की भोपाल जोन संयोजिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन* ने सभी को राजयोग के बारे में बताया एवं अनुभूति कराई। कार्यक्रम में *बी के आकृति बहन* ने सुन्दर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।  कार्यक्रम के अंत मे *राजयोगिनी अवधेश दीदी* ने सभी उपस्थितों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिज्ञा कराई।
Previous articleMoscow: Didi Sudha and Raja Yogi Students Meditating & Experiencing God’s Love & Power During the International Meditation Hour
Next articleGlobal Summit on “Science, Spirituality, Education & Environment” at Talkatora Indoor Stadium, Delhi