BK Munni Behn and BK Nirwair Bhai Conferred with Honorary Doctorate

285
Abu Road (Raj): Global Summit 2022 on the theme ‘India the Harbinger of World Peace’ concluded at Diamond Hall in Shantivan, with the valedictory session on the theme ‘God’s Vision & Mission for Creating a Better World’.
Dr. BK Basavraj, Senior Rajyogi, Hubli gave the welcome speech followed by inspirations from Rajyogini BK Chandrika, Sub-zone Head, Brahma Kumaris Mahadev Nagar,Ahmedabad and insights by Mr. Pranshu Singhal, Founder & Director, Karo Sambhav; Ms. Urmi Basu, Founder, New Light, Kolkata, Padmashri Ram Kishore Chhipa Derawala, National Award winning Craftsman, Mr. Tushar Prabhu, Assistant Resident Editor, Times of India, Ahmedabad and Ameya Sathaye. CEO & Editor Sarkaritel.com & diplomacyindia.com
A special ceremony was part of the program to present Doctorate degree to Rajyogi B.K. Nirwair, Secretary General of Brahma Kumaris and Rajyogini B.K. Munni, Joint Chief of Brahma Kumaris for their tireless services in serving the humanity, by Dr. Harikumar Pallathadka, Chancellor, Manipur International University .
Greetings were given by Ms.Munu Sigdel, MR. Bagmati Province, Nepal and Prof. Niranjana Vice-Chancellor, Bangalore North University. BK Ram Prakash, Senior Rajyogi from New York shared about 7 Billion Acts of Goodness project.
Salone Dance Group, Kolhapur and Divine Cultural Group, Nepal showcased beautiful dance performance on the occasion.
HINDI NEWS
राजयोगिनी बीके मुन्नी और बीके निर्वेर को डाक्टरेट की मानद उपाधि मणिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित
आबू रोड, 15 सितम्बर, निसं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी तथा संस्थान के महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर को मानवीय तथा समाज में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए मणिपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। यह डिग्री मणिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ हरीकुमार ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के विशाल डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बीच प्रदान किया। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए यह गौरव की बात है कि यह डाक्टरेट की उपाधि ऐसे व्यक्तित्व को प्रदान कर रहे है। जो वाकई इसका हकदार है। यहॉं आकर ऐसा लग रहा है जैसे हम विशेष स्थान पर आ गये हैं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के राजयोग ध्यान से मनुष्य का जीवन बदल जाता है। वह सामान्य व्यक्ति से श्रेष्ठ इंसान की ओर अग्रसर हो जाता है। वास्तव में यही मूल शिक्षा है। इस तरह की शिक्षा से ही समाज का बदलाव सम्भव होता है। यहॉं की शिक्षा से लाखों लोगों का जीवन बदला है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस यूनिवर्सिटी इस डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा है। इसके साथ ही इस राजयोग की शिक्षा को विश्वविद्यालय ने पाठयक्रम को लागू किया है।

  

Previous articleFour-day Global Summit Inaugurated at Brahma Kumaris HQ
Next articleHP Governor Praises Efforts of Brahma Kumaris for De-addiction in Rural Areas