Brahma Kumaris, Raipur Donate 11 Lakh Rupees to COVID-19 CM Relief Fund

617

Raipur (CG): The Brahma Kumaris service centers of Chhattisgarh have collectively donated 11 Lakh Rupees to the Chief Minister’s CoronaVirus  Relief Fund. 

Rajyogini BK Kamla, Incharge of Brahma Kumaris in Chhattisgarh, Raipur gave this amount through a cheque of Rs. 11 Lakh to Collector Mr. S. Bharatidasan. the Chief Minister Chhatisgarh,  Shri Bhupesh Bhagel, expressed his gratefulness towards the Organization through a tweet. He said that he is grateful towards Sister BK Kamla and the entire Brahma Kumaris family for this gesture.

In addition to material help, Brahma Kumaris sisters,  while adhering to social distancing norms, are doing intense Rajayoga Meditation in a small group since the start of the lockdown due to Covid 19.    Since daily classes have been suspended in lockdown, a minimum of three hours are spent by the dedicated sisters in Rajayoga Meditation daily at every center.  Rajayoga Meditation is an effective way to take charge of our mental energies and lead a happy and healthy life. Through these meditative practices,  they send positive vibrations of health and healing to the entire world.

News in Hindi

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में रूपये ग्यारह लाख प्रदान किए

रायपुर, १८ अप्रैल: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने छत्तीसगढ़ स्थित सभी सेवाकेन्द्रों की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में रूपये ग्यारह लाख का सहयोग दिया है। कोराना वायरस से बचाव के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए प्रशासनिक वार रूम में आज ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने कलेक्टर एस. भारतीदासन को उक्त चेक प्रदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी और वनिशा दीदी भी मौजूद थीं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने ट्वीट कर कहा “प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना संकट से लड़ने एवं जरूरतमंदों की मदद हेतु “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में ग्यारह लाख रुपये का योगदान दिया गया है। मैं बी. के. कमला जी सहित समस्त परिवार का आभार व्यक्त करता हूँ।

कोरोना के भय से मुक्ति के लिए ब्रह्माकुमारी बहनें राजयोग मेडिटेशन से दे रहे शान्ति और शक्ति के प्रकम्पन…

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी सेवाकेन्द्रों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ब्रह्म मुहुर्त में तीन बजे से सेवाकेन्द्र में रहने वाली बहनें २२ मार्च से ध्यान साधना कर विश्व के लोगों को भय से मुक्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से शुभ संकल्पों के प्रकम्पन फैला रही हैं। लाकडाउन के कारण संस्थान की सभी सेवाएं स्थगित हैं। अत: ब्रह्माकुमारी बहनें रोजाना कम से कम तीन घण्टे बैठकर पूरे विश्व को परमात्मा से शक्ति लेकर श्रेष्ठ संकल्पों के प्रकम्पन चारों ओर वायुमण्डल में प्रवाहित करती हैं। ताकि लोग कोरोना के भय से निकलकर खुशहाल जिन्दगी जी सकें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना के भय से दुनिया भर में तीस प्रतिशत मानसिक रोगी बढ़ गए हैं। लोग कोराना के भय के साये में जी रहे हैं। ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि इस तरह के मानसिक रोगों की सबसे अच्छी दवा है मेडिटेेशन। राजयोगा मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से हम सभी तरह की मानसिक बीमारियों से दूर रहकर भयमुक्त जीवन जी सकते हैं।
Previous articleBrahma Kumaris Institute Provide Food & Medicines for 2500 People During Corona Lock Down
Next articleAs a Contribution Towards COVID-19 Relief Fund, the Brahma Kumaris, Guwahati Centre Donating a Cheque of Rs. 2,50,000/- to Assam CM Sri Sarbananda Sonowal