Dadi Janki Launches Awareness Campaigns in 200 Villages on Maha Shivratri

991

Abu Road (RJ): Dr. Dadi Janki, the Chief of Brahma Kumaris launched “Four Awareness Campaigns in 200 Villages” organized by the Brahma Kumaris at the Shantivan campus of Brahma Kumaris Headquarters. She has flagged off the four rallies on four Major Aspects including –  Rural Development and Consistent Farming by Power of Yoga, Self Reliance for Conservation of Water in Villages, Drug De-addiction and Object to Make India Clean and Healthy. 

Dadi Janki blessed everyone with the mantra of “Om Shanti”. A gala program was held to address the burning issues of the society and to chalk out the plans to solve them by campaigns in 200 villages throughout the Sirohi District. 

Pindwara MLA  Samaram Grasiya, Sirohi District Panchayat Head Payal Parasrampuria, Tehsildar of Abu Road Anoop Singh, Abu Road Municipal Corporation Chairman Suresh Sindhal, UIT Secretary, Kushal Kothari, Agriculture Officer Dr. Prakash Gupta, Executive Secretary of Brahma Kumaris BK Mruthyunjaya, Head of the Social Activity Group BK Bharat and Secretary of Medical Wing of Brahma Kumaris Dr. BK Banarasi addressed the launching program and extended their good wishes.

Rural Development campaign will give awareness on the subjects of Consistent Yogic Farming and the Usage of Organic Manures to all the villagers. Considering the shortage of water resourses in villages, people will be shown ways to save water from going waste by the  ‘Self Reliance for Conservation of Water ‘ campaign. Villagers will be made aware of the disastrous effects of addictions and will be encouraged to get rid of their bad habits, to make villages totally De-addicted. “Clean and Healthy lndia” campaign rally will encourage the public to maintain cleanliness of surroundings for good and healthy society and to make India Clean, Healthy and Hygienic.

 Hindi News
वर्तमान समय की ज्वलंत समस्याओं  से निबटने में सहायक बनेगा अभियान-दादी
15 दिन तक चलेगा अभियान, करीब दो सौ कार्यक्रमों का होगा आयोजन

आबू रोड, 15 फरवरी, निसं। शुक्रवार से पन्द्रह दिवसीय जन जागृति अभियान का शुभारम्भ हो गया। चार अभियानों के अभियानयात्रियों को दादी जानकी समेत आये अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा कि इससे गॉंवों के लोगों में जागृति आयेगी। जिससे लोग नशामुक्त, पानी बचाने के साथ स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयेागी बनेंगे।

इस अवसर पर जिला प्रमुख पायल परसुराम पुरिया ने कहा कि यह हमारे लिए सुखद है कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने इतना बड़ा बीड़ा उठाया है। यह पहली बार है जब दो सौ गॉंव में चार अभियान निकालकर लोगों को व्यसनो से बचने, ग्राम विकास जैविक और यौगिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बहुत ही उपयोगी होगा। राजस्थान में पानी की कमी हो जाती है ऐसे में पानी की उपयोगिता पर जितना हम दूसरों को जागरूक करेंगे उतना ही लोग इसके प्रति सजग होंगे।

कार्यक्रम में आबू पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि आदिवासी अंचलों में सुविधाओं के उपयोग के लिए इस तरह के अभियानों की जरूरत है जो ब्रह्माकुमारीज संस्थान इसके लिए पहल कर रहा है। हम पूरी तरह से संस्थान का सहयोग करेंगे। समारोह में आबू रोड नगरपालिका चेयरमैन सुरेश सिंदल, तहसीलदान अनूप सिंह ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए इसकी सफलता की कामना की। और विश्वास जताया कि इससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा।

इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रकाश गुप्ता ने कृषि के लिए मिटटी में पानी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पानी भले ही कम हो परन्तु यदि जागृति हो तो इस समस्या से निबटने में मदद मिलेगी। ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने शुभकामनायें देेते इसकी सफलता की कामना की। साथ ही हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। सिचाई के कार्यकारी अभियन्ता प्रकाश चन्द्र तथा सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गॉंव गॉंव में लोगों को सरकार की योजनायें का पता पडऩा चाहिए।
कार्यक्रम से पूर्व दी शहीदों को श्रद्धांजलि: कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व अतिथियों तथा अभियानयात्रियों ने पुलवामा में शहीद जवानों को कुछ मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।
इस अभियान के शुभारम्भ में बीके मोहन, बीके भानू, बीके शशिकांत, बीके जीतू, बीके विरेन्द्र, कीर्ति, अमरदीप, सचिन, बीके चन्दा, बीके कृष्णा समेत कई लोग उपस्थित थे।

फोटो, 15एबीआरओपी, 1, 2, 3 अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते पदाधिकारी।

Previous article‘Dance – Do Not Burn Bridges’ – by Artists from Russia During Launch of A New Project – Creating a City of Five Million Bridges in St. Petersburg
Next articleBrahma Kumaris Pay Tribute to Paramilitary Forces Martyred in Pulwama (Kashmir)