Dr. BK Reena Gets ​Pride of India Award

1509

Indore (MP): Dr. BK Reena, Senior Rajyoga Teacher from Bhopal has been felicitated with the “Pride of India” Award for her excellent social work by the World Book of Records, London, at a program organized at the Hotel Radisson here. International music icon and Disco King Bappi Lahiri presented this award to Dr. BK Reena. Many celebrities from India and abroad were present on the occasion.

In the felicitation ceremony Bappi Lahiri and other dignitaries applauded the social services of the Brahma Kumaris.  Dr. BK Reena is the Co-ordinator of the Brahma Kumaris center in Gulmohar Colony, Bhopal, and is a motivational speaker and an active social worker for last 25 years.

Hindi News:

ब्रह्माकुमारिज संस्था भोपाल की बी.के डॉ रीना बहन प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित

भोपाल। समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए बी.के डॉ रीना बहन को प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड सम्मानित किया गया है। वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डस लंदन की ओर से इंदौर में होटल रेडिसन में आयोजित गरिमामय समारोह में यह अवॉर्ड इंटरनेशनल म्यूजिक आइकॉन एवं डिस्को किंग बप्पी लहरी के हाथों दिया गया। जिसमें देश-विदेश में कई क्षेत्रों में बेहतर काम वाली नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में बप्पी लहरी एवं अन्य अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा दुनिया भर में की जा रही मानव सेवा की तारीफ की। उल्लेखनीय है कि डॉ रीना बहन ब्रह्माकुमारीज केंद्र गुलमोहर भोपाल की संचालिका हैैं। वे पिछले 25 साल से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इससे पहले भी उन्हें बेहतर समाजसेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। वे मोटीवेशन स्वीकर भी हैं। इसके लिए उन्हें डॉक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा जा चुका है।

डॉ रीना बहन का प्राइड ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित होने पर ब्रह्माकुमारीज परिवार एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है और संस्था में हर्ष का माहौल है।

Previous articleSirsa:Manohar Lal Khattar, Hon. Chief Minister of Haryana, Being Felicitated by Sister BK Priti on his Visit to Brahma Kumaris Center, Sadbhavana Bhawan
Next articleRole of Brahma Kumaris Important in National Security: Army Chief Gen. Bipin Rawat