Famous Film Actor Sonu Sood Honored Brahmakumar Dr. Gangadhar Bhai with Global Business Awards

28
दिल्ली के बेल्लामोंड होटल मे आयोजित अवॉर्ड समारोह मे ओम शांति मीडिया द्वारा मूल्यनिष्ठ मीडिया को बढावा देने के लिये ओम् शांति मीडिया के संपादक ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर भाई को सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने ग्लोबल बिझनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर लाजपत नगर दिल्ली की सेवाकेंद्र प्रभारी बी के जया दीदी, बी के डॉ दीपक हरके, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बीके डॉ ईशा अगरवाल तथा बीके विकास भाई उपस्थित थेइस अवसर पर अभिनेता सोनू सूद को गंगाधर भाई जी ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराते हुए ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया.

 

Previous articleनए वर्ष पर विशेष गीतों का उपहार | New Year Special Song
Next articleAbu Road Shantivan, Brahma Baba 56th Remembrance Day