दिल्ली के बेल्लामोंड होटल मे आयोजित अवॉर्ड समारोह मे ओम शांति मीडिया द्वारा मूल्यनिष्ठ मीडिया को बढावा देने के लिये ओम् शांति मीडिया के संपादक ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर भाई को सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने ग्लोबल बिझनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर लाजपत नगर दिल्ली की सेवाकेंद्र प्रभारी बी के जया दीदी, बी के डॉ दीपक हरके, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बीके डॉ ईशा अगरवाल तथा बीके विकास भाई उपस्थित थे. इस अवसर पर अभिनेता सोनू सूद को गंगाधर भाई जी ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराते हुए ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया.