Felicitation to Dr. Virendra Kumar Union Minister of Social Justice and Empowerment By Brahma Kumaris

96
नवनिर्वाचित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर छतरपुर ब्रह्माकुमारी बहनों की मुलाकात
 

छतरपुर बुंदेलखंड: भारत सरकार के नवनिर्वाचित केंद्रीय मंत्री माननीय भ्राता डॉ वीरेंद्र कुमार जी के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर छतरपुर ब्रह्माकुमारीज़ की बहनों ने मुलाकात की।
इस मौके पर ब्रह्माकुमारी रमा, ब्रह्माकुमारी रीना ने मंत्री जी को तिलक, उपर्णा उढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तत्पश्चात नशामुक्ति अभियान और उसके तहत किए जाने पर कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर बहनों ने माउंट आबू में आयोजित होने वाली ग्लोबल सबमिट  का निमंत्रण दिया जिसे मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए चलने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह सहित बीके कल्पना, बीके सुमन बहन उपस्थित रहीं।

Previous articleBrahma Kumaris Russia invited for the welcome ceremony of PM Narendra Modi
Next articleDelhi ORC : Visit of Shri Harsh Malhotra Hon’ble Minister of State for Corporate Affairs and Road,Transport & Highways, Govt. of India