Hindi Journalism Day Celebrated in Hathras (UP)

999

Hathras(UP) : As literature is said to be the mirror of a society so is the journalism ‘the fourth pillar of any stable democracy’. A journalist works hard day and night only to highlight the social and political ills prevailing at that time. In the same manner he has the responsibility of bringing to the fore the good and leading lights in different spheres of the present day life. This was the theme of Sister BK Urmila’s theme of address which she made on the occasion of the ‘Hindi Journalism Day’ on May 30 on the topic “Journalism: New Challenges, Struggle, Tension & Spiritual Solution”

The function was organized by the Media Wing of Brahmakumaris Centre at Hathras, Anandpuri Colony at the Town Hall of the Municipal Corporation. It was enthusiastically participated by most of the journalists of the district.

The programme began with the ritual Tilak and the candle lighting in which some of the participants were Mr. S. Chauhan Upper District Commissioner, Chairman of the Municipal Corporation Ashish Sharma, Corporation Administrator Swadesh Arya, Brahmakumari Sister Urmila. A spiritual song and dance accompanied with a poem on ‘Save the Daughter, Empower Her’.

The chief speaker of the day BK sister Urmila highlighted the theme with many contextual instances. The President of the Journalist Association Mr. Mahesh Chandel felicitated BK Urmila and Chairman of the Minicipal Corporation. Mr. Ashish Sharma appreciated the journalist sisters and the BK sisters for their enlightening socio-spiritual work. Addressing the media-persons he reminded them of their responsibility of highlighting the genuine and the socially useful and progressive.

Sister BK Shanta thanked the participants and the audience for their enthusiastic response and cooperation. On this occasion quite a few singers and poets expressed their appreciation of the role of media in the contemporary society. The print and the electronic media were represented by their respective by their journalists, photographers, editors, reporters etc.

Hindi News:

 हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर ‘‘पत्रकारिता: नई चुनौतियाँ, संघर्श, तनाव एवं आध्यात्मिक समाधान’’ विषय पर होगा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

 अन्तर्राश्ट्रीय पत्रिका ज्ञानामृत की संयुक्त संपादिका बी.के. उर्मिला बहिन एवं पालिकाअध्यक्ष का उ0प्र0 पत्रकार एसोसियेषन ने किया अभिनन्दन

 अपरजिलाधिकारी रेखा एस. चौहान एवं नगरपालिकाध्यक्ष ने किया षुभारम्भ

 साहित्यकारों, गीतकारों ने कविता, गीतों के माध्यम से दी बधाईयाँ

कमियों की तरह अच्छाईयों को भी ढूँढें पत्रकार तो समाज का कायाकल्प हो जायेगा …….

हाथरस (आनन्दपुरी कालोनी) उ0प्र0 : जिस प्रकार साहित्य समाज का दर्पण होता है। उसी प्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकारिता समाज का सजग प्रहरी होता है। वह जिस प्रकार दिन रात एक करके अपनी नीद का त्याग कर समाज की हर बुराई को ढूँढ-ढूँढकर आईना दिखाता है। उसी प्रकार वह समाज के अन्दर बिना किसी लालसा के कार्य करते लोगों की अच्छाईयों को भी ढूंढ ढूंढकर बाहर निकाले तो वह समाज के लिए नई दिषा देने का कार्य कर सकता है। इस प्रकार की अभिव्यक्ति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की अन्तर्राश्ट्रीय पत्रिका ज्ञानामृत की संयुक्त संपादिका बी.के. उर्मिला बहिन ने 30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में ‘‘पत्रकारिता: नई चुनौतियाँ, संघर्श, तनाव एवं आध्यात्मिक समाधान’’ विषय पर पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए की। 

अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी सेवाकेन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी0के0 शान्ता बहिन के संयोजकत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपदीय पत्रकारिता सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका के टाउन हॉल में किया गया। जिसमें जनपद के प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के तमाम पत्रकारों ने भागीदारी की। 

कार्यक्रम का षुभारम अतिथिजनों का स्वागत एवं आत्मिक स्मृति का तिलक लगा कर की। तदुपरान्त अपरजिलाधिकारी रेखा एस. चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष अषीश षर्मा, नगरपालिका अधिषासी अधिकारी स्वदेष आर्य, बी0के0 उर्मिला बहिन, बी0के0 षान्ता बहिन तथा प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बालिका नैन्सी ने ‘‘पल पल हुए सुहाने’’ गीत पर भावनृत्य प्रस्तुत किया तथा बेटी बचाओ, सषक्त बनाओ पर कविता पाठ किया। 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पधारीं बी0के0 उर्मिला बहिन ने दैनिक जीवन में तनाव मुक्ति में सहायक होने वाली तमाम उदाहरणों द्वारा ‘‘पत्रकारिता: नई चुनौतियाँ, संघर्श, तनाव एवं आध्यात्मिक समाधान’’ विषय पर प्रकाष डाला। गुरूदत्त भारती ने हाथरस की पत्रकारिता की जानकारी दी। बी.के. उर्मिला बहिन एवं नगरपालिकाअध्यक्ष का उ0प्र0 पत्रकार एसोसियेषन (उपजा) के अध्यक्ष महेष चंदेले द्वारा अभिनन्दन किया गया। 

नगरपालिकाअध्यक्ष आषीश षर्मा ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की बहिनों को पत्रकार सम्मेलन और समाज के लिए की जा रही सेवाओं के लिए बधाई दी और षुभकामनायें दीं तथा मीडियाकर्मियों को कहा कि बहुत बडे़ आयोजनों में यदि एक छोटी सी भूल को प्रकाषित किया जाता है तो बडे़ आयोजनों की छवि धूमिल हो जाती है। 

बी0के0 षान्ता बहिन ने सभी अतिथिजनों, पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए परमात्मा षिव से सभी की भलाई की कामना की।  इस अवसर पर कविगणों आषु कवि अनिल बौहरे, ष्यमा बाबू चिन्तन, हरनाम सांचा, दीपक रफी, सिकन्दराराऊ से देवेष आदि ने अपनी अभिव्यक्ति कवित्त और गीतों के माध्यम से करके पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रषासन की ओर से प्रसार सहायक नरेन्द्र कुमार, बी0बी0सी0एन0 के संजय षर्मा, पी0डी0एन0 के रीतेष वार्श्णेय बौबी, उ0प्र0 पत्रकार एसोसियेषन के अध्यक्ष महेष चंदेले, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेष सचिव राजदीप तौमर, पी.टी.आई के गुरूदत्त भारतीय, दैनिक जागरण से नीरज सौंखिया, अमर उजाला से राघवेन्द्र, हिन्दुस्तान से विनोद कुमार, दैनिक संदेष, आई बी ए, 24 न्यूज, टी वी 24, दैनिक राजपथ, राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नेषनल वॉइस, ताजा टी0वी, हिन्द न्यूज, सहित दर्जनों मीडियाकर्मी, छायाकार, विभिन्न एसोयिेषनों के कार्यकारियों के साथ-साथ बी0के0 मीना बहिन, बी0के0 सलोनी बहिन, बी0के0 दुर्गेष बहिन, बी0के0 नीतू बहिन, ओम प्रकाष , जितेन्द्र कुमार, गजेन्द्र सिंह सहित अनेक ब्रह्मावत्सों का सहयोग सराहनीय रहा। 

Previous articleWorld No Tobacco Day Award to ​Dr. BK Banarasi
Next articleMount Abu Media Conference Action Plan