Indore (MP): The Medical Wing of Rajyoga Education And Research Foundation, signed an MoU with Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India, to make Bharat Free from Drug Addiction. Under this, many programs are being held all over the country.
The Brahma Kumaris of Gyan Shikhar Om Shanti Bhawan in Indore, took out a procession under the theme of ‘Drug Addiction Free Bharat, Drug Addiction Free Indore’. It was concluded at ‘I Love Indore’ premises in Palasia Square.
Dr. Dilip Acharya, Chief Guest, Senior Surgeon and Chairman of National Tobacco Control Committee of IMA, while speaking on this occasion said that drug addiction starts in school and increases to such an extent that it destroys everything that a person has. We all must try together to prevent this problem of addiction.
BK Hemlata, Incharge of Indore Zone of Brahma Kumaris, said that Drug Addiction makes a person very weak physically and mentally. A good morale is needed to get rid of it. Spiritual power through Rajyoga can easily provide it. This Deaddiction Campaign By Brahma Kumaris will inspire 10 crore people all over the country to pledge to an Drug Addiction Free Life by 31st May, which is No Tobacco Day.
Dr. Girish Taori of Puspshri Hospital, also expressed his best wishes for the success of this campaign.
BK Usha, Regional Coordinator of Medical Wing Services of Indore Zone, led the pledge to make life Drug Addiction Free.
News in Hindi:
नशे की आदत से बचने के लिए. सशक्त मनोबल की आवश्यकता है. ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा पूरे भारत में नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज
इंदौर । भारत सरकार के सामाजिक न्याय और. अधिकारिता विभाग तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के चिकित्सा सेवा प्रभाग के द्वारा. भारत को नशा मुक्त भारत बनाने हेतु. हुए एम. ओ. यू. के अनुसार आज पूरे भारतवर्ष में. नशा मुक्ति के अनेकों कार्यक्रम हुए।
इसके अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज इंदौर जोन के क्षेत्रीय कार्यालय ज्ञान शिखर ओम शांति भवन के द्वारा. आज नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त इंदौर हेतु एक शोभायात्रा निकाली गई जिसका. समापन पलासिया चौराहा स्थित ”आई लव इंदौर” में किया गया। कार्यक्रम के समापन में अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि सीनियर सर्जन व आई.एम.ए. के राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कमेटी के चेयरमैन डॉ. दिलीप आचार्य ने कहा कि. नशे की शुरुआत स्कूली जीवन से ही हो जाती है और बढ़ते बढ़ते इस हद तक बढ़ जाती है कि व्यक्ति का तन मन धन , परिवार सब कुछ बर्बाद हो जाता है. अतः नशे की आदत से बचने और बचाने के लिए हम सब को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रम्हाकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि नशे का शिकार व्यक्ति तन और मन से बहुत कमजोर हो जाता है. अतः नशे से बचने के लिए सशक्त मनोबल की आवश्यकता है. जो आध्यात्मिक शक्ति और राजयोग द्वारा सहज प्राप्त. होती है। ब्रह्माकुमारी संस्था ने नशा मुक्ति हेतु भागीरथ प्रयास किया है। नशा मुक्त भारत इस वृहद अभियान की शुरुआत आज से की गई है. और 31 मई विश्व तंबाकू मुक्ति दिवस तक पूरे भारत में लगभग 10 करोड़ लोगों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए पुष्पश्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ. गिरीश टावरी ने अपनी शुभकामनाएं दी।
ब्रह्माकुमारी चिकित्सा सेवा प्रभाग इंदौर जोन के क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने व्यसन मुक्त जीवन बनाने हेतु सभी को प्रतिज्ञा कराई।